मेरापुर फर्रुखाबाद ।
जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के जसराजपुर वाईवीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश बौध्द ने 22 परिवारों को राशन वितरण किया।
बौध्द ने मेरापुर क्षेत्र के गांव पुनपालपुर के 21 जरूरतमंद परिवारों के अलावा इसी थाना क्षेत्र के गांव अछरौड़ा के एक बेहद गरीब परिवार को राशन वितरण किया।
राशन वितरण के दौरान अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संसस्था के महासचिव भंते उपनंद महाथेरो, कानूनगो जबर सिंह ,लेखपाल अजय शुक्ला, के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का
पालन करवाने के लिए मेरापुर थाना अध्यक्ष आरके रावत फोर्स के साथ मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट- सोनू राजपूत