गेहूं निकासी करते वक्त वृद्ध महिला की कटर मशीन से मौत - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

गेहूं निकासी करते वक्त वृद्ध महिला की कटर मशीन से मौत



जनपद कासगंज 


सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला बदन मैं गेहूं की निकासी करते समय एक महिला की मौत हो गई घरवालों के अनुसार महिला गेहूं को तशले से हटा रही थी जिसको हटाते वक्त महिला ने अपने  गले में पड़ी हुई साड़ी को आगे से पीछे किया उसी वक्त कटर में लगे हुए पंखे ने महिला की साड़ी को खींच लिया जिससे महिला की साड़ी उसमें लिपट गई और महिला


का गला दब गया दम घुटने से महिला की मौत हो गई घरवालों ने इसकी सूचना तुरंत थाना सुनगढ़ी पुलिस को दी पुलिस ने पंचनामा भर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भिजवाया है

ब्यूरो रिपोर्ट -कमल गोला

Post Top Ad