जनपद कासगंज
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला बदन मैं गेहूं की निकासी करते समय एक महिला की मौत हो गई घरवालों के अनुसार महिला गेहूं को तशले से हटा रही थी जिसको हटाते वक्त महिला ने अपने गले में पड़ी हुई साड़ी को आगे से पीछे किया उसी वक्त कटर में लगे हुए पंखे ने महिला की साड़ी को खींच लिया जिससे महिला की साड़ी उसमें लिपट गई और महिला
का गला दब गया दम घुटने से महिला की मौत हो गई घरवालों ने इसकी सूचना तुरंत थाना सुनगढ़ी पुलिस को दी पुलिस ने पंचनामा भर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भिजवाया है
ब्यूरो रिपोर्ट -कमल गोला