संकिसा फर्रुखाबाद अंतरराट्रीय बौद्ध संस्था के महासचिव व अध्यक्ष ने बांटी राहत सामग्री थानाध्यक्ष रहे मौजूद - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

संकिसा फर्रुखाबाद अंतरराट्रीय बौद्ध संस्था के महासचिव व अध्यक्ष ने बांटी राहत सामग्री थानाध्यक्ष रहे मौजूद



मेरापुर फर्रुखाबाद।

लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए धार्मिक संस्थाओं के हाथ बढ़ने का सिलसिला जारी हुआ। गरीबों के शुभचिंतक बौद्ध भिक्षुओं ने राशन वितरण किया। गरीबों को चिन्हित कर उनको राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई। बौद्ध


नगरी संकिसा में स्थित गरीब परिवार लॉकडाउन में मदद की गुहार प्रशासन से लगा रहे थे।थानाध्यक्ष ने उनकी माँग पूरी कराई, इनकी मदद के लिए तहसील प्रशासन ने यूथ बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया का सहयोग लिया।सदर तहसील के


कानूनगो जबर सिंह लेखपाल अजय शुक्ला व वाईवीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश बौद्ध, महासचिव भंते उपनंद थैरो, उत्तम बौद्ध ,आदि ने संकिसा में नागर समाज व लोहपीटा समाज

एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब  परिवारों को आटा चावल चीनी तेल बिस्किट सब्जी मसाले साबुन आदि। के पैकेट उपलब्ध कराएं संकिसा में लगभग तीन दर्जन परिवारों को राहत सामग्री


वितरण किया। वाईवीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश  बौद्ध ने बताया। कि संस्था प्रशासन से सूची लेकर अन्य जरूरतमंदों की मदद के लिए लॉकडाउन के दौरान लगातार अभियान


चलाएगी।बौद्ध भिक्षुओं का राशन वितरण देख कर लोगों के चेहरे खिल गए।नागर समाज ने बताया कि बौद्ध भिक्षुओं ने खाने के साथ गरीब परिबार को पहनने के लिए भी वस्त्र दिए।
 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत

Post Top Ad