प्रयागराज की प्रथम नागरिक महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी जी द्वारा आज सैनिटाइजेशन के क्रम में शहर उत्तरी मंफोर्डगंज मैं सैनिटाइजिंग का कार्य एवं गरीबों को राशन वितरण किया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

प्रयागराज की प्रथम नागरिक महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी जी द्वारा आज सैनिटाइजेशन के क्रम में शहर उत्तरी मंफोर्डगंज मैं सैनिटाइजिंग का कार्य एवं गरीबों को राशन वितरण किया

प्रयागराज


आज दिनांक 20/4/2020 को कोरोना महामारी से मुक्त होने के बावजूद प्रधानमंत्री जी के कथन, जान है तो जहान है तो एवं जन सुरक्षा के दृष्टिगत, मंफोर्डगंज, फव्वारा चौराहा, निगम चौराहा, त्रिपाठी चौराहा, मंफोर्डगंज मलीन  बस्ती की आंतरिक गलियों में दो बड़ी गाड़ियां एक फायर बिग्रेड की गाड़ी तथा एक छोटी गाड़ी से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया ।


      तत्पश्चात मंफोर्डगंज में जरूरतमंद गरीब व्यक्तियों को, खाद्यान्न सामग्री राशन तथा जयंतीपुर में 300 से अधिक गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री (आटा, दाल, चावल, तेल, मसाला, आलू, प्याज, बिस्किट आदि) सामानों का वितरण माननीय महापौर जी द्वारा किया गया ।


 यह सभी व्यक्ति जयंतीपुर मलिन बस्ती के निवासी थे तथा सरकार की किसी भी योजना से आच्छादित नहीं थे मजदूरी आदि करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे । लाक डाउन की वजह से इसकी आमदनी का जरिया बंद होने के कारण यह सब भुखमरी के कगार पर थे ।
   
 इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद  रतन दीक्षित, पार्षद शिव भारतीय, हरिश्चंद्र बाल्मीकि महाप्रबंधक जलकल, उत्तम वर्मा पर्यावरण अभियंता, रविंद्र कुमार जोनल अधिकारी, रंजन श्रीवास्तव एस०आई०, गांधी सी०एस०आई० , पी०एस० माननीय महापौर श्री मनोज श्रीवास्तव, शैलेंद्र केसरवानी (बबलू कटरा), मनोज गुप्ता, गौरव मिश्रा, विवेक साहू आदि उपस्थित रहे ।
द्वारा# मनोज श्रीवास्तव
पी०एस० मा० महापौर

रिपोर्ट मोहम्मद साबिर

Post Top Ad