आपातकाल से भी गहरे संकट के दौर में देश
समस्तीपुर
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह विधान परिषद सदस्य कमर आलम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोरोना बीमारी के इस हमले का भी इस्तेमाल सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए कर रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान जब लोग घरों में बंद हैं, अमित शाह अपने आतंकी एजेंडे पर तूफानी गति से काम कर रहे हैं। हड्डी चांपकर गोदी मीडिया आतंक-राज के सारे कारनामों और जनता की दुर्दशा पर चुप्पी साधे हुए है और 'मोदी-मोदी' का अखंड जाप कर रहा है तथा फासिस्ट पुलिस स्टेट चुन-चुनकर CAA-NPR-NRC विरोधी आन्दोलन में सक्रिय लोगों को टारगेट कर रहा है ! इस गहराते सरकारी आतंक की ज़मीनी हकीकत की सोशल मीडिया के कुछ खित्तों को छोड़कर कहीं झलक तक नहीं मिल रही है ! तय बात है कि आने वाले दिनों में, 'रण कठिन है और उसमें जूझने का प्रण कठिन है !'
उन्होंने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि एक विशेष समुदाय को अमित शाह टारगेट कर रहे हैं। एन.आर.सी, सी.ए.ए. और एन.पी.आर.मामले में अब तक 800 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है जिनमें से ज़्यादातर मुसलमान हैं।
गौतम नवलखा,आनंद तेलतुम्बडे, योगेश स्वामी सरीखे तमाम समाजसेवी जो एनआरसी विरोधी आंदोलन में थे उन्हें गिरफ्तार कर फ़र्ज़ी मुक़दमों का सहारा लेकर उन्हें जेल की काल कोठरी में भेजने का ब्लूप्रिंटपर काम कर रही है। ये अलग बात है कि हर बार की तरह फ़ासिस्टों का यह मंसूबा भी एक मुग़ालता ही साबित होगा। वे भूल रहे हैं कि बर्बर दमन की ही प्रतिक्रिया में शाहीन बाग़ और फिर सारे देश में आन्दोलन उठ खड़ा हुआ था।उन्होंने अमित शाह की तुलना जर्मनी के गोएबल्स से करते हुए कहा कि गोएबल्स ने संपूर्ण मीडिया को अपने नियंत्रण में ले लिया था और यहूदियों के खिलाफ जर्मनी के समाज में जहर भर दिया था। और यही कार्य हिंदुस्तान में अमित शाह कर रही है।मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कपिल मिश्रा, रागनी तिवारी और वे लोग जिनके चेहरे दंगे करते हुए उजागर हुए थे उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। यह साफ है कि इस वक्त देश के गृह मंत्री कोरोना संकट से निपटने की जगह जन पक्षधर सामाजिक कार्यकर्ताओं को उत्पीड़न करने में लगे हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस उत्पीड़न से हमारे हौसले और अधिक बुलंद होंगे और हम इस दुगनी ताकत के साथ इस फासीवादी निजाम का विरोध करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी युवा राजद जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता संजय नायक ने प्रेस को दी।