इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर 76 वर्षीय नार्मन की कोरोना वायरस से हुई मौत
लीड्स के प्रवक्ता ने कहा कि इस खबर से क्लब बेहद दुखी है। उनके योगदान को क्लब कभी नहीं भूलेगा और हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। क्लब के लिए 14 साल में दो लीग खिताब जीतने वाले बेहतरीन सेंटर हाफ हंटर 15 साल की उम्र में क्लब से जुड़ गए थे और कुल 726 मैच खेले।