इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर 76 वर्षीय नार्मन की कोरोना वायरस से हुई मौत - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर 76 वर्षीय नार्मन की कोरोना वायरस से हुई मौत

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर 76 वर्षीय नार्मन की कोरोना वायरस से हुई मौत

इंग्लैंड की 1966 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे और लीडस यूनाइटेड के दिग्गज नार्मन हंटर का 76 साल की उम्र में कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। उन्हें इस महीने 10 अप्रैल को संक्रमण से पॉजीटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लीड्स के प्रवक्ता ने कहा कि इस खबर से क्लब बेहद दुखी है। उनके योगदान को क्लब कभी नहीं भूलेगा और हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। क्लब के लिए 14 साल में दो लीग खिताब जीतने वाले बेहतरीन सेंटर हाफ हंटर 15 साल की उम्र में क्लब से जुड़ गए थे और कुल 726 मैच खेले।

Post Top Ad