MS Dhoni के लिए भारतीय टीम में वापसी करना आसान नहीं होगा
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान Mohammed Azharuddin का मानना है कि इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद MS Dhoni के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं होगा। MS Dhoni ने जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है।
MS Dhoni ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया था लेकिन तब से अभी तक उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। वे IPL 2020 में मैदान पर लौटने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस टी20 लीग को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।
Mohammed Azharuddin ने कहा, MS Dhoni क्या चाहते हैं, इसके बारे में मुझसे अच्छी तरह वे खुद बता पाएंगे। इस समय उनके लिए स्थिति अच्छी नहीं है क्योंकि IPL 2020 में देरी हो रही है। जब महेंद्रसिंह धोनी मैदान पर वापसी करेंगे तो सिलेक्टर्स को उनके प्रदर्शन को देखकर फैसला करना होगा।