सचिन कुमार यादव ने खाद्य सामग्री का मुफ्त में किया वितरण - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सचिन कुमार यादव ने खाद्य सामग्री का मुफ्त में किया वितरण


मेरापुर फर्रुखाबाद 

 समाजसेवी नाम से जाने जाने वाले सचिन कुमार यादव गरीबों के मसीहा बनकर क्षेत्र में कूद पड़े। कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के चलते सचिन ने गरीबों को मुफ्त में राशन

वितरण करवाया। राशन पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे और वहीं गरीबों ने उन्हें अमर रहने का आशीर्वाद प्रदान किया।


थाना क्षेत्र के गांव दहिलिया निवासी सचिन कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय यतेंद्र सिंह यादव ने संकिसा व पुनपालपुर के लेखपाल अजय शुक्ला ,मेरापुर के लेखपाल अनुपमा मिश्रा एवं

कानूनगो जबर सिंह  की मौजूदगी में संकिसा स्थित गल्ला मंडी परिसर में गरीब प्रवृति के लोगों को मुफ्त में खाद्यान्न वितरण किया।
गांव मेरापुर निवासी संजू ,राकेश, मुकेश, टिल्लू, सियाराम, सत्यनारायण, गांव पुनपालपुर निवासी पप्पू ,अलवर ,आकाश ,सुनील , ललिता ,ज्योति  ,टिंकी, नन्ही ,गुड़िया ,आशा ,अनीता संकिसा के नगला नट निवासी रीना , अर्चना , पुष्पा आदि के अलावा संकिसा तिराहा के पास रोड के किनारे झोपड़ियों में रहने वाले लोहा पीटा समाज के लोगों को मुफ्त में खाद्यान्न   सामग्री वितरण की गई। तकरीबन सचिन कुमार ने 40 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री का मुफ्त में वितरण किया।
आदेश कुमार ,विमलेश कुमार ,विनोद कुमार ,हरवेन्द्र कुमार आदि लोगों ने खाद्यान्न सामग्री वितरण करवाने में अहिम सहयोग प्रदान किया।
खाद्यान्न सामग्री वितरण के समय एक दूसरे से दूरियां बनाए रहने का विशेष ध्यान रखा गया।
खाद्य सामग्री पाकर गरीब लोग अत्यधिक प्रसन्न हो गए।और गरीबों ने सचिन कुमार यादव को गंगा जमुना में चल रहने तक अमर रहने का आशीर्वाद प्रदान किया।
सचिन कुमार यादव क्षेत्र में समाजसेवी नाम से जाने जाते हैं। वह एक सुझारू एवं सुसज्जित व्यक्ति हैं। न्याय सील हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि सचिन कुमार यादव गरीबों के

लिए हर समय उनकी मदद करने के लिए तत्यपर्य रहते हैं। उनके अंदर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है। और वह किसी भी प्रकार से गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने देते हैं। हर समय वह गरीबों की मदद करते हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट- सोनू राजपूत की रिपोर्ट
मोo 8865007133

Post Top Ad