घरों के ऊपर से निकली हाईटेंशन 11000 लाइन का तार टूटने से गाय की मौत और ट्रैक्टर जला - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

घरों के ऊपर से निकली हाईटेंशन 11000 लाइन का तार टूटने से गाय की मौत और ट्रैक्टर जला



फर्रुखाबाद


              नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कछपुरा में घरों के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन का तार जल रहा था उसी समय गांव वालों ने बिजली विभाग नवाबगंज उप केंद्र में कॉल की और लाइन कटवाने की बात कही लाइन काट दी गई कुछ ही देर बाद फिर लाइन जोड़ दी गई जिससे लाइन का तार टूट जाने से भारत सिंह के ट्रैक्टर में आग लग गई उसके चारों टायर जलकर राख हो गए और पड़ोस में हंसराज के मकान पर गाय बंधी हुई थी 


गाय ने तुरंत मौके पर ही दम तोड़ दिया गाय मालिक हंसराज सिंह का कहना है कि हमने कई बार लाइनमैन अनिल कुमार से और जेई सुधीर कुमार को इस बात की हमने जानकारी दी तब उन लोगों ने हमसे रुपयों की मांग की वहीं पर कुछ ग्रामीणों का कहना है की लाइनमैन और जेई प्रत्येक घर से पांच ₹5000 मांगते हैं कि आप लोग रुपए दो तभी यहां से तार हट पाएंगे हम लोगों ने रुपए देने से मना कर दिया इसीलिए तार नहीं हटाए गए वहीं पर हंसराज ने बताया कि हमारी गाय 15 दिन में बच्चा देने वाली थी गाय गर्भवती होने के कारण मृत्यु होने के बाद उसका पेट फूल गया वहीं पर ग्राम पंचायत वीरपुर प्रधान पति सुरेंद्र सिंह का कहना है की इस लाइन की ग्रामीणों ने कई बार नवाबगंज उप केंद्र में कई बार शिकायत की लेकिन इस बार विद्युत विभाग ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की इसी गांव के 11 लोगों पर जेई सुधीर कुमार ने 2 महीने पहले फर्जी मुकदमा लिखवा दिया था समस्त ग्रामीणों ने भारी रोष व्याप्त है वहीं पर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह लाइन वर्षों पुरानी है यहां पर कुछ ग्रामीणों ने मकान बना लिए हैं जब यह मकान बन गए तब बिजली विभाग से शिकायत की हम सभी ग्रामीणों ने कि यह  लाइन यहां से हटा दी जाए लेकिन इस बात पर कोई तवज्जो नहीं दी गई लाइनमैन अनिल कुमार ने जब लाइन नीचे की ओर झुक गई तभी उसने एक बांस का खम्मा खड़ा कर दिया वह भी फट गया ऐसे जोड़ गांठ करके बीजेपी सरकार में काम चल रहे हैं यह तार कई बार टूट चुका है हादसा होते-होते बच गया लेकिन आज विद्युत उप केंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही से यह हादसा नहीं टल सका है



ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह

Post Top Ad