महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शहर के सभी 80 वार्डो हेतु 14वें वित्त आयोग की बचत राशि से 90 अदद बैटरी तथा 6 अदद पेट्रोल से संचालित हैंड सेनीटाइजर मशीन का क्रय कराकर , सभी वार्डो को उपलब्ध कराई गई तथा उसका संचालन स्वयं अपने सामने कराकर तथा स्वयं कर देखा गया ।
इस मशीन का उपयोग सभी सकरी रास्ते गलियों तथा ऐसे स्थान जहां पर चार पहिया वाहन नहीं जा सकते हैं पर उपयोग किया जाएगा । अभी तक गलियों में सैनिटाइजेशन का कार्य उपलब्ध मशीनों द्वारा ही कराया जाता रहा है । इस मशीन का उपयोग कर पूरे शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य जा सकेगा ।
इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक,पार्षदगण कुसुमलता, अखिलेश सिंह, कमलेश तिवारी, शिवकुमार दीपक, कुशवाहा, रतन कुमार दीक्षित, नंदलाल हेला , जयेंद्र सरोज, आकाश सोनकर बबलू, जगमोहन गुप्ता, अल्पना निषाद आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट मोहम्मद साबिर