कोविड19 निगरानी की समीक्षा,व विकास कार्यों की समीक्षा
गोशलपुर/मैनपुरी में डीपीआरओ श्री स्वामी दीन की अध्यक्षता में गोविंद नाइनटीन प्रवासी श्रमिकों की निगरानी की गई, व उनको नरेगा में कार्य और उनकी राशन देने के लिए आदेश दिया और आशा को भी निर्देश दिया कि गांव में समस्त प्रवासी जो कि आए बाहर से आए हुए हैं
उनकी स्वास्थ्य की जानकारी देने की जिम्मेदारी सौंपी व सफाई कर्मी को समस्त ग्राम में सफाई करने का भी निर्देश दिया जिनके राशन कार्ड नहीं बने थे सचिव अभिषेक को यह निर्देश दिया कि इन लोगों के राशन संबंधी समस्या का समाधान किया जाय गांव में किसी भी व्यक्ति को, खांसी जुकाम बुखार आज की समस्या हो तो तुरंत सूचना दी जाए ग्राम प्रधान से भी पंचायत के कार्यों की विवेचना की बैठक में ग्राम सचिव अभिषेक गौतम, लेखपाल अमित कुमार, एडीओ पंचायत अश्विनी कुमार, कृष्ण मुरारी, ओम बाबू दीक्षित, श्रीकांत मिश्रा, अनुज कुमार, सुभाष प्रधान, पत्रकार मुनीश मिश्रा, आदिग्रामीण मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट मुनीश मिश्रा