कासगंज-सोरों स्थित हरपदी गंगा में बीती 23 मई को रात्रि 11:30बजे लगभग एक अज्ञात व्यक्ति का शव उतराता हुआ मिला था कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया पर शिनाख्त नहीं हो सकी ।मृतक मुकेश कुमार पुत्र सालिगराम उम्र 50वर्ष निवासी मौहल्ला कटरा मारहरा गेट एटा हाल निवासी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोरों के कर्मचारी आवास में सपरिवार रहते थे।मृतक के परिजन उसे काफी तलाश कर रहे थे पर कोई पता नहीं चल सका तो आज मृतक का पुत्र आकाश गुमशुदगी की तहरीर देने कोतवाली में गया तो उसे अज्ञात शव.के बारे में बताया गया और मृतक के कपडे दिखाये गये तो वह कपडे देखकर रोने लगा और कपडों से उसने अपने पिता की पहचान की मुकेश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर व्याप्त है।
मृतक के शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था और शिनाख्त नहीं हो ने पर स्वास्थ्य कर्मी का अंतिम संस्कार भी अज्ञात के रुप में किया गया पोस्टमार्टम करनेवाले कर्मचारी और डॉक्टर भी अपने स्टाफ के कर्मचारी को नहीं पहचान सके।