जितेंद्र कुमार
चंडीगढ़
नेशनल प्रधान वुमन विंग और विनोद कुमार नेशनल प्रेस ज्वाइंट सेक्रेट्री द्वारा की गई। इस समारोह में विशेष तौर पर नेशनल प्रधान हरविंदर सिंह हीरा, रिशु गर्ग नेशनल चेयरमैन लीगल एडवाइजर, हरमिंदर सिंह बैंस नेशनल चेयरमैन एंटी क्राइम विंग, मनजीत कौर गिल एचओडी वुमन विंग, जितेंद्र कुमार चेयरमैन एंटी
क्राइम सेल चंडीगढ़, नामवर समाजसेवी गुरविंदर सिंह सैनी सतनाम सिंह अंग्रेज सिंह तरलोचन सिंह सैनी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस समारोह में पुलिस अधिकारियों, समाजसेवियों और एरिया काउंसलर को सम्मानित किया गया जिन्होंने करोना महामारी के चलते लगे लोक डाउन में चंडीगढ़ के सेक्टर 30 जो कि एक रेड जोन घोषित था उसमें अपनी बेहतरीन सेवाएं दी और तन मन धन से लोगों की मदद की। ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्टर इन करोना योद्धाओं को दिल से सैल्यूट करती है आगे से भी ऐसे ही योद्धाओं का मान सम्मान करती रहेगी
इस समारोह में डी. एस. पी. दिलशेर सिंह जी, ए. एस. आई. होशिंदर राणा जी, वार्ड नंबर 18 सेक्टर 30 के काउंसलर श्री देवेंद्र सिंह बाबला जी को सम्मानित किया गया।
चंडीगढ़
नेशनल प्रधान वुमन विंग और विनोद कुमार नेशनल प्रेस ज्वाइंट सेक्रेट्री द्वारा की गई। इस समारोह में विशेष तौर पर नेशनल प्रधान हरविंदर सिंह हीरा, रिशु गर्ग नेशनल चेयरमैन लीगल एडवाइजर, हरमिंदर सिंह बैंस नेशनल चेयरमैन एंटी क्राइम विंग, मनजीत कौर गिल एचओडी वुमन विंग, जितेंद्र कुमार चेयरमैन एंटी
क्राइम सेल चंडीगढ़, नामवर समाजसेवी गुरविंदर सिंह सैनी सतनाम सिंह अंग्रेज सिंह तरलोचन सिंह सैनी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस समारोह में पुलिस अधिकारियों, समाजसेवियों और एरिया काउंसलर को सम्मानित किया गया जिन्होंने करोना महामारी के चलते लगे लोक डाउन में चंडीगढ़ के सेक्टर 30 जो कि एक रेड जोन घोषित था उसमें अपनी बेहतरीन सेवाएं दी और तन मन धन से लोगों की मदद की। ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्टर इन करोना योद्धाओं को दिल से सैल्यूट करती है आगे से भी ऐसे ही योद्धाओं का मान सम्मान करती रहेगी
इस समारोह में डी. एस. पी. दिलशेर सिंह जी, ए. एस. आई. होशिंदर राणा जी, वार्ड नंबर 18 सेक्टर 30 के काउंसलर श्री देवेंद्र सिंह बाबला जी को सम्मानित किया गया।