जिलाध्यक्ष टिंकू राम लोधी ने कहा कि लोकडाउन दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठान दैनिक मजदूर और घरेलू उद्योग तमाम तरह के व्यापार बंद रहे ।
इसके साथ साथ रीड की हड्डी कहे जाने वाले किसान उनकी खेती में होने वाली सब्जियां बिना भाव बिकी और मंडियों में फेंकी गई।
तथा हजारों किसानों की सब्जियां तो खेतों में ही सड़ गई क्योंकि उनको उचित दाम नहीं मिल पाया।
ऐसी स्थिति में कोई भी किसान बिजली के बिल देने में असमर्थ है तथा प्रत्येक व्यक्ति और महामारी से निकल नहीं पा रहा है ऐसे में बिल कैसे जमा करें उनकी समस्याओं को देखते हुए। उन्होंने अपील की है इसी तरह अपनी मांग उठाएंऔर 3 महीने का बिल माफी के लिए अपनी आवाज को बुलंद करें उन्होंने कहा कि हमारा ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री माननीय उर्जा मंत्री सांसद राजकुमार चाहर आगरा ग्रामीण विधायिका हेमलता दिवाकर कुशवाह जिलाधिकारी आगरा को दिए जाएंगे।
उनसे भी उपरोक्त मांग रखी जाएगी।
अगर बिल 3 माह के लिए माफ होते हैं तो आगरा के गांवों में हजारों गरीब परिवारों का भला होगा।
ज्ञापन देते समय
जिसमें जिलाध्यक्ष टिंकू लोधी, समाजसेवी विजय सिंह मुखिया डॉ अशोक राजपूत डॉ राकेश राजपूत जिला महामंत्री वासुदेव वर्मा जिला उपाध्यक्ष जगदीश राजपूत राहुल सिकरवार जयेंद्र प्रताप एडवोकेट विजय सिंह लोधी भाजपा नेता चंदन सिंह राजपूत जिला सलाहकार मुरारीलाल राजपूत और छात्र सेना प्रभारी मनीष लोधी मुख्य रूप से उपस्थित हुए।