सोमवार की रात लद्दाख क्षेत्र बातचीत करने गए भारत की सेना पर चीन की सेना ने धोखे से पत्थर डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे भारत के कमांडिंग ऑफिसर सहित लगभग 20 सैनिक शहीद हो गए इस चीन की इस कायराना हरकत से समूचे देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा जी इस संकट की घड़ी में हम भारत सरकार के साथ खड़े है जहां देश का वीर जवान भारत की सीमा पर डट कर मुकाबला कर रहा है अब समय आ गया है जब देश के अंदर भी चाइनीज
सामानो का तीव्रगति से बहिष्कार किया जाना चाहिए केसरिया हिन्दूवाहिनी संस्थापक श्री अतुल मिश्रा जी ने कहा कि जनता को सड़कों पर उतर कर चाइनीज सामानो का बहिष्कार करना चाहिए इसी कड़ी में समाज से अपील करते हुए कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत पर टिकीं हुईं है जिसकी ब्यापक स्तर पर कमर तोड़ने की आवश्यकता है जब चाइनीज सामानो का बहिष्कार होगा तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा भारत सरकार को भी चीन के सामानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना चाहिए
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत
सामानो का तीव्रगति से बहिष्कार किया जाना चाहिए केसरिया हिन्दूवाहिनी संस्थापक श्री अतुल मिश्रा जी ने कहा कि जनता को सड़कों पर उतर कर चाइनीज सामानो का बहिष्कार करना चाहिए इसी कड़ी में समाज से अपील करते हुए कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत पर टिकीं हुईं है जिसकी ब्यापक स्तर पर कमर तोड़ने की आवश्यकता है जब चाइनीज सामानो का बहिष्कार होगा तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा भारत सरकार को भी चीन के सामानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना चाहिए
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत