लखनऊ उत्तर प्रदेश केसरिया हिन्दू वाहिनी चीन ने भारत को 45 साल बाद एक बार फिर धोखा दिया है - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

लखनऊ उत्तर प्रदेश केसरिया हिन्दू वाहिनी चीन ने भारत को 45 साल बाद एक बार फिर धोखा दिया है

 सोमवार की रात लद्दाख क्षेत्र बातचीत करने गए भारत की सेना पर चीन की सेना ने धोखे से पत्थर डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे भारत के कमांडिंग ऑफिसर सहित लगभग 20 सैनिक शहीद हो गए इस चीन की इस कायराना हरकत से समूचे देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है  केसरिया हिन्दू वाहिनी  के संस्थापक  अतुल मिश्रा जी इस संकट की घड़ी में हम भारत सरकार के साथ खड़े है जहां देश का वीर जवान भारत की सीमा पर डट कर मुकाबला कर रहा है अब समय आ गया है जब देश के अंदर भी चाइनीज


सामानो का तीव्रगति से बहिष्कार किया जाना चाहिए केसरिया हिन्दूवाहिनी  संस्थापक श्री अतुल मिश्रा जी  ने कहा कि जनता को सड़कों पर उतर कर चाइनीज सामानो का बहिष्कार करना चाहिए इसी     कड़ी में समाज से अपील करते हुए कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत पर टिकीं हुईं है जिसकी ब्यापक स्तर पर कमर तोड़ने की आवश्यकता है जब चाइनीज सामानो का बहिष्कार होगा तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा भारत सरकार को भी चीन के सामानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना चाहिए
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत

Post Top Ad