कासगंज - 48,291 से अधिक श्रमिकों को मनरेगा कार्यों में मिला रोजगार-डीएम - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज - 48,291 से अधिक श्रमिकों को मनरेगा कार्यों में मिला रोजगार-डीएम

खबर अपडेट
26 जून 2020

48,291 से अधिक श्रमिकों को मनरेगा कार्यों में मिला रोजगार-डीएम


कासगंज:  जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत अधिक से अधिक श्रमिकों को मनरेगा कार्यों में लगा कर रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा कार्यों मंे प्राथमिकता से जोड़ा जा रहा है। जिससे ग्रामीण एवं प्रवासी श्रमिकों को उनके गांव मंे ही कार्य मिलता रहे और उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न न हो तथा उन्हें रोजगार के लिये पुनः दूसरे शहरों मंे जाने के लिये मजबूर न होना पड़े। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष रणनीति बनाकर जनपद कासगंज मंे शुक्रवार को 48,291 से अधिक श्रमिकों को मनरेगा कार्यों से जोड़कर रोजगार दिया गया।
           जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में मनरेगा कार्यों में योजित श्रमिकों के अतिरिक्त और अधिक श्रमिकों को लगाकर कुल 48,291 श्रमिकों को योजित करने का लक्ष्य जिले के सभी विकासखण्डों को आवंटित कर कार्य कराया जा रहा है।          जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी श्रमिक के पास जाॅबकार्ड न हो, कराये जा रहे कार्य की गुणवत्ता से षिकायत हो अथवा प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा कार्य न मिल रहा हो तो कन्ट्रोल रूम नं0 05744-272027 या 272028 पर या प्रत्येक विकास खण्ड कार्यालय के दूरभाष नं0 पर संपर्क किया जा सकता है।
           मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि जिले की सभी 423 ग्राम पंचायतों मंे कुल 37,696 श्रमिकों द्वारा मनरेगा कार्य किया जा रहा था। शुक्रवार को मनरेगा कार्यों में अतिरिक्त श्रमिकों को लगाकर कार्य कराया जा रहा है। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कुल 13,773 प्रवासी श्रमिक हैं। 4,545 प्रवासी श्रमिकों के नवीन जाॅबकार्ड बनाये गये हैं, 4,049 श्रमिकों को पूर्व में निर्गत जाॅबकार्डों में जोड़ा गया है। जिले में 8,787 प्रवासी श्रमिकों से मनरेगा कार्य कराया जा रहा है। इसी प्रकार 6,860 गैर प्रवासी श्रमिकों को पूर्व में निर्गत जाॅबकार्डों से जोड़कर मनरेगा कार्य कराया जा रहा है।
------------
लाभार्थियों को ऋण एवं टूल किट का कराया गया वितरण।
कासगंज: मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा आत्म निर्भर उत्तर प्रदेष रोजगार अभियान शुक्रवार को वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट पर एनआईसी कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार की उपस्थिति मंे ऋण वितरण, विष्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
        उक्त जानकारी देते हुये उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंिसंग कार्यक्रम के दौरान जनपद कासगंज में प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम के दो लाभार्थियों तथा ग्रामोद्योग के एक लाभार्थी को ऋण वितरण किया गया। इसके अलावा समस्त बैंकों द्वारा कोरोना काल में उद्यमियों को 06 करोड़ 20 लाख रू0 का ऋण वितरण किया गया। साथ ही विष्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को बढ़ई एवं हलवाई ट्रेड की टूल किट का वितरण किया गया।
                              -----------                             
सेवा मित्र एप पर शीघ्र करायें पंजीकरण, मिलेगा रोजगार।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण लगे लाॅकडाउन में रोजी रोटी के संकट से जूझ रहे प्रवासी श्रमिकों एवं स्थानीय षहरी एवं ग्रामीण कुषल/अकुषल षिक्षित युवाओं तथा विभिन्न ट्रेडों में प्रषिक्षित कारीगरों को रोजगार से जोड़ने के लिये शासन द्वारा सेवा मित्र एप विकसित किया गया है। जिसमें पंजीकरण कराकर युवाओं को अपनी इच्छानुसार रोजगार प्राप्त हो सकेगा। सेवा मित्र एप में ऐसे पंजीकृत युवाओं के नाम, मोबाइल नं0, ट्रेड, पता प्रदर्षित होंगे। कार्य कराने की इच्छुक इकाइयां सीधे अभ्यर्थियों से संपर्क कर सकेंगी तथा अभ्यर्थी इच्छानुसार अपना रोजगार प्राप्त कर आत्म निर्भर बन सकेंगे।
        राज्य सरकार द्वारा सेवायोजन विभाग के माध्यम से कौषल प्राप्त प्रवासी श्रमिकों/बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार जैसे इलैक्ट्रीषियन, फिटर, इलैक्ट्रानिक्स, मैकेनिक, आरएसी, बैल्डर इत्यादि में सेवायोजित कराने के उद्देष्य से सेवा मित्र एप तैयार किया गया है। कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल-सेवायोजन डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर पंजीकरण हेतु उपलब्ध सेवा मित्र एप्लीकेषन पर आवेदन कर हार्ड कापी आवष्यक प्रमाणपत्रों सहित विकास भवन के निकट स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय प्रह्लादपुर कासगंज में जमा कर दें। तत्पष्चात सेवा प्रदाता सेवा मित्र एप्लीकेषन के अन्तर्गत कार्य कर सकेंगे।
-------------


कोरोना सेम्पिल की जांच रिपोर्ट 5 दिन के बाद प्राप्त कर लें-सीएमओ

कासगंज: मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने पुनः सूचित किया है कि कोविड-19 के अंतर्गत संयुक्त जिला चिकित्सालय कासगंज में जिन व्यक्तियों ने कोविड-19 कोरोना वायरस की जांच कराई है। ऐसे व्यक्ति अपनी जांच रिपोर्ट हेतु दिये गये सैम्पिल की तिथि से 05 दिन के पष्चात प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक संयुक्त जिला चिकित्सालय, कासगंज के हेल्प डेस्क मोबा0 नं0 8218608081 अथवा मोबा0 नं0 8218100226 पर संपर्क कर जांच रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-----------
कोरोना संक्रमण से बचाव ही उपचार है।-डीएम
कासगंज:  जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये पूरी सावधानी बरतें। स्वस्थ और निरोग रहें। बाजारों में भीड़ न लगायें। मास्क, सेनेटाइजर एवं सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। जनपद में प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों के निरंतर आने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। प्रवासियों को स्वयं संक्रमण से बचने और दूसरों को भी बचाने के लिये होम क्वारेन्टाइन का पालन करना अनिवार्य है। प्रवासी व्यक्ति 21 दिन तक घर पर ही रहें।  मास्क या गमछा अवष्य प्रयोग करें। सभी नियमों और सोषल डिस्टेंसिंग का अवष्य पालन करें।
       जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से आह्वान किया कि पूर्ण जागरूक और सतर्क होकर नियमों का पालन करें और जनपद को कोरोना वायरस से बचाने में शासन, प्रषासन का सहयोग करें। मास्क या गमछा और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। बाहर से आने वाले लोगों पर सतर्क नजर रखें और नियमांे व सरकार के दिषा निर्देषों का पालन करते हुये सामाजिक दूरी बनाये रखें। स्वयं स्वस्थ रहें और सभी को स्वस्थ रहने में सहयोग करें।
----------------
जिले के 01,51,167 मोबाइलों में डाउनलोड हुआ आरोग्य सेतु एप।

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप अवष्य डाउनलोड करें। यह एप कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे का आंकलन करने में सहायक है और आपके आसपास मौजूद संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है। इस एप के द्वारा स्वयं आप अपना मूल्यांकन भी कर सकते हैं।
         जिले में अब तक 01 लाख, 51 हजार, 167 मोबाइलों पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया जा चुका है। आप भी मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर कोरोना संक्रमण से स्वयं भी बचें और अन्य लोगों को भी बचायें।
                            ----------
माॅटी कला के उद्यमियों/षिल्पियों को 10 लाख रू0 के ऋण पर मिलेगा        25 प्रतिषत अनुदान।
कासगंज: मुख्यमंत्री माॅटी कला रोजगार योजना के अंतर्गत माॅटी कला एवं माॅटी षिल्प कला के उद्यमियों/षिल्पियों के समन्वित विकास हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा योजनांतर्गत परियोजना लागत 10 लाख    रू0 तक बैंकों के माध्यम से आयु 18 से 55 वर्ष के अभ्यर्थियों को टर्मलोन पूंजीगत ऋण धनराषि पर 25 प्रतिषत अनुदान मार्जिन मनी के रूप में दिये जाने का प्राविधान है।
         जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उद्यम संचालित करने हेतु ऋण लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऋण आवेदन पत्र आवष्यक प्रपत्रों सहित 29 जून 2020 तक विकास भवन के कक्ष सं0 25 में स्थित कार्यालय मंे जमा कर दें।

                                ------------
सहावर में मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन षिविर 03 जुलाई को।
कासगंज: उपजिलाधिकारी सहावर ने बताया कि तहसील सहावर के ग्राम चंदाव, बोडा नगरिया, कुंवरपुर, रारा, गढ़का, कछेला शेरपुर, नर्रई, वायली, ददवारा, अल्लीपुर, महदवा, सरसई नरू, जखा, गेंदूपुरा गोवर्धन, भरतपुर, बनूपुर बक्कालान, भिलौली, थराचीथरा, यादगारपुर, जारई, चैपारा, अर्जुनपुर कदीम, कौंधा, गेंदूपुरा पदम सिंह ग्राम सभाओं में स्थित अवषेष तालाबों के 10 वर्षीय मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन षिविर का आयोजन 03 जुलाई, 2020 को प्रातः 10 बजे से तहसील सभागार सहावर में किया जायेगा। इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर षिविर में उपस्थित होकर लाभ उठायें। अधिक जानकारी के लिये तहसीलदार सहावर अथवा मत्स्य निरीक्षक से संपर्क करें।
-----------

Post Top Ad