जितेंद्र कुमार
खुशी उन्नति केंद्र हमेशा से ही सलम बच्चो को शिक्षित करने का कार्य कर रही है कल भी उन्होने सलम बस्ती मे जाकर चप्पल व मास्क बांटे ,
रमनीक प्रिंटर से अनिमेश परुति जी ये जी मास्क लेकर आए !
खुशी उन्नति केंद्र के अध्यक्ष गौरव चौधरी जी ने बताया की उनका असली मकसद इन परिवारो के साथ मेलजोल बढ़ाना है जिस से वे यंहा के बच्चो को पढाई के लिये प्रेरित कर सके उन्होने बताया की यंहा पर लगभग 100 से ज्यादा बच्चे है
जिनमे से 20 बच्चे तो खुशी उन्नति केन्द्र द्वारा पढाई कर पा रहे है पर बाकी बचे 80 बच्चो को भी वे शिक्षित बनना चाहते है जिसके लिये उनको उनके परिवार वालो को प्रेरित करना पडेगा गौरव चौधरी जी बताते है की वे उनकी हर सम्भव मदद करते है जिसकी भी उनको जरूरत होती है जेसे दवाई , राशन आदी उन्होने धीरु भाई अंबानी और मननीय श्री नरेंदर मोदी जी का उधारण भी दिया कल को इन बच्चो मे से भी कौइ आगे जा सकता है अगर इनको अच्छे से शिक्षित किया जाये
उनका कहना है की हम सब को इस क्षेत्र मे आगे आना चाहिये और अपने आस पास सलम बच्चो को शिक्षित करना चाहिए!
इस अवसर पर अभिषेक , अनिमेष वहां मजूद रहे !
खुशी उन्नति केंद्र हमेशा से ही सलम बच्चो को शिक्षित करने का कार्य कर रही है कल भी उन्होने सलम बस्ती मे जाकर चप्पल व मास्क बांटे ,
रमनीक प्रिंटर से अनिमेश परुति जी ये जी मास्क लेकर आए !
खुशी उन्नति केंद्र के अध्यक्ष गौरव चौधरी जी ने बताया की उनका असली मकसद इन परिवारो के साथ मेलजोल बढ़ाना है जिस से वे यंहा के बच्चो को पढाई के लिये प्रेरित कर सके उन्होने बताया की यंहा पर लगभग 100 से ज्यादा बच्चे है
जिनमे से 20 बच्चे तो खुशी उन्नति केन्द्र द्वारा पढाई कर पा रहे है पर बाकी बचे 80 बच्चो को भी वे शिक्षित बनना चाहते है जिसके लिये उनको उनके परिवार वालो को प्रेरित करना पडेगा गौरव चौधरी जी बताते है की वे उनकी हर सम्भव मदद करते है जिसकी भी उनको जरूरत होती है जेसे दवाई , राशन आदी उन्होने धीरु भाई अंबानी और मननीय श्री नरेंदर मोदी जी का उधारण भी दिया कल को इन बच्चो मे से भी कौइ आगे जा सकता है अगर इनको अच्छे से शिक्षित किया जाये
उनका कहना है की हम सब को इस क्षेत्र मे आगे आना चाहिये और अपने आस पास सलम बच्चो को शिक्षित करना चाहिए!
इस अवसर पर अभिषेक , अनिमेष वहां मजूद रहे !