महापौर प्रयागराज जी ने वार्ड 67 शाहगंज में श्री सुंदरलाल आर्य समाज मंदिर वाली गली का आर०सी०सी० निर्माण कार्य का लोकार्पण किया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

महापौर प्रयागराज जी ने वार्ड 67 शाहगंज में श्री सुंदरलाल आर्य समाज मंदिर वाली गली का आर०सी०सी० निर्माण कार्य का लोकार्पण किया




आज दिनांक 20-06-2020 को अभिलाषा गुप्ता नन्दी महापौर प्रयागराज जी ने वार्ड 67 शाहगंज में श्री सुंदरलाल आर्य समाज मंदिर वाली गली का आर०सी०सी० निर्माण कार्य का लोकार्पण किया ।
   






 तत्पश्चात जानसेनगंज में नगर निगम द्वारा निर्मित किये जा रहे डिवाइडर कार्य का निरीक्षण भी किया गया । निरीक्षण में पाया गया कि  डिवाइडर एक सीध में नही बन रहा था और निर्माण कार्य मे प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री मानक के अनुरूप नही थी । उक्त कार्य हेतु नगर आयुक्त एवं मुख्य अभियंता से कार्य की जांच एवं मानक के अनुरूप कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए ।

       इस अवसर पर रामजी चौरसिया सफाई निरीक्षक, हर्ष केसरी उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, अनूप केसरवानी जानसेनगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष, विजय चौरसिया, अजय चौरसिया, तरुण केसरवानी, मनोज जूस, अजय साहू, मो० इरफान आदि लोग उपस्थित रहे ।

*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*

Post Top Ad