*वार्ड संख्या 20 शिवकुटी में..........*
(1) शिवकुटी में मेला रोड पर मोनू जनरल स्टोर के मकान से आर० डी० तिवारी के मकान तक नाली गली सुधार कार्य । (लागत 9.64 लाख)
(2) शिवकुटी में शिव कचहरी से कोटेश्वर महादेव मंदिर जाने वाले मार्ग पर इंटरलॉकिंग का कार्य । (लागत 3.2 लाख)
(3) शिवकुटी महावीर पूरी कॉलोनी में कांति पांडेय के घर से लेकर कुलदीप श्रीवास्तव के घर तक नाला निर्माण कार्य । ( लागत 39.51 लाख )
*वार्ड संख्या० 25 मुंडेरा में........*
(1) पोंगाहट कुशवाहा नगर में केशव लाल के मकान से अजय कुशवाहा के मकान होते हुए रामनिवास मकान संख्या 5C तक गली नाली निर्माण कार्य । ( लागत 31.80 लाख )
(2) बमरौली में शिवाला में पुरानी जी०टी० रोड नेशनल फेब्रिकेशन से आयशा मस्जिद एम० एफ० कान्वेंट स्कूल तक गली नाली निर्माण कार्य । (लागत 4.88 लाख )
*वार्ड संख्या० 54 प्रीतमनगर में........*
(1) प्रीतमनगर शांतिकुंज से लेकर मानी बिस्कुट भड़ार एवं यूको बैंक के बगल शिवम कंफेक्शनरी तक सड़क व पटरी का निर्माण कार्य । ( लागत 52 लाख )
*वार्ड संख्या० 24 ट्रांसपोर्ट नगर में......*
(1) टी.पी. नगर में राम दुलारे सरपंच से सीताराम एवं मंशा यादव के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य । ( लागत 34 लाख )
(2) मोहल्ला गंगा बिहार कॉलोनी बजरंग चौराहा गयासुद्दीनपुर टी.पी. नगर महारानी सीमेंट एजेंसी से कब्रिस्तान बाउंड्री वाल तक सड़क, पटरी व नाली निर्माण कार्य । ( लागत 30 लाख )
इस दौरान श्री कमलेश तिवारी पार्षद शिवकुटी , अनिल कुमार कुशवाहा पार्षद, अमरजीत सिंह पार्षद, दीपक कुशवाहा पार्षद, शिव भारती पार्षद, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन, राजमणि मिश्रा, राजीव सिंह, चौबेराम कनौजिया, मो० ईशान, सतीश कुशवाहा, आचार्य विष्णु पंडित, राजेश सिंह, सोन चौरसिया, आदि लोग उपस्थित रहे ।
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*