आज दिनांक 9-6-2020 को माननीय महापौर प्रयागराज श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी जी द्वारा शहर उत्तरी विधानसभा में नगर निगम द्वारा 2 विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आज दिनांक 9-6-2020 को माननीय महापौर प्रयागराज श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी जी द्वारा शहर उत्तरी विधानसभा में नगर निगम द्वारा 2 विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया

*महापौर प्रयागराज श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी जी द्वारा शहर उत्तरी विधानसभा में नगर निगम द्वारा 2 विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया*

प्रयागराज-
......

(1) वार्ड न०16 में अवस्थापना निधि के अंतर्गत  मधवापुर बांगड़ धर्मशाला में वेद वेद लक्ष्मी संगम हॉस्पिटल के पास सभी गलियों के निर्माण कार्य का लोकार्पण ।
(2) वार्ड नं०55 में 14वे वित्त आयोग के अन्तर्गत जार्जटाउन लिटिल रोड पर ऑफिसर एसोसिएशन क्लब के सामने नाली निर्माण कार्य ।


इस दौरान पार्षद आकाश सोनकर बब्लू, सुनीता श्रीवास्तव, राजेश कुमार निषाद, अनूप मिश्रा, पी०एस० मा० महापौर मनोज श्रीवास्तव, महंत लाल यादव, तारीख इम्तियाज, गौरव मिश्रा,  विवेक साहू, हर्ष केसरी, ऋषभ लाला,  गुड्डू साहू आदि लोग उपस्थित रहे ।


*मोहम्मद साबिर*

Post Top Ad