सोरोंशूकर क्षेत्र सूर्य कुंड मे सूर्य ग्रहण को लेकर लगाई डुबकी
कासगंज। इस वर्ष के सबसे बड़े सूर्य ग्रहण की शुरुआत सुबह 10 बजकर 20 मिनट शुरुआत हुयी ।वही रात्रि से ही मंदिरों के पट बन्द हो गये।सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों मे कौतूहल रहा ।लोगो ने अपने घरों मे रह कर भजन इत्यादि किये।सूर्य ग्रहण के मोक्ष के बाद लोगो ने सोरो स्थित सूर्य कुंड पर स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।व गरीबों को दान पुण्य किया।।शूकर क्षेत्र समं तीर्थ भूतों न भविष्यति।।सोरों सूर्य कुंड मे नहाने का बहुत वड़ा फल प्राप्त होता है।
सोरों के पण्डित वंशीधर शास्त्री ने बताया कि अषाड मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन 21 जून को पडने बाला सूर्य ग्रहण मृग शिरा नक्षत्र में पड रहा है। ग्रहण महामारी को समापन की ओर ले जाएगा । मेष कन्या मिथुन व मीन राशि के लिए यह लाभ प्रद होगा।,,,,,रिपोर्ट अश्वनी महेरे कासगंज
कासगंज। इस वर्ष के सबसे बड़े सूर्य ग्रहण की शुरुआत सुबह 10 बजकर 20 मिनट शुरुआत हुयी ।वही रात्रि से ही मंदिरों के पट बन्द हो गये।सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों मे कौतूहल रहा ।लोगो ने अपने घरों मे रह कर भजन इत्यादि किये।सूर्य ग्रहण के मोक्ष के बाद लोगो ने सोरो स्थित सूर्य कुंड पर स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।व गरीबों को दान पुण्य किया।।शूकर क्षेत्र समं तीर्थ भूतों न भविष्यति।।सोरों सूर्य कुंड मे नहाने का बहुत वड़ा फल प्राप्त होता है।
सोरों के पण्डित वंशीधर शास्त्री ने बताया कि अषाड मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन 21 जून को पडने बाला सूर्य ग्रहण मृग शिरा नक्षत्र में पड रहा है। ग्रहण महामारी को समापन की ओर ले जाएगा । मेष कन्या मिथुन व मीन राशि के लिए यह लाभ प्रद होगा।,,,,,रिपोर्ट अश्वनी महेरे कासगंज