शहर की आंगनवाडी कार्यकत्रियों ने लाभार्थियों के घर-घर पहुंचाया पोषाहार - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

शहर की आंगनवाडी कार्यकत्रियों ने लाभार्थियों के घर-घर पहुंचाया पोषाहार


फर्रुखाबाद

       नाला मछरट्टा शिवाजी नगर वार्ड नंबर 17 शहर फर्रुखाबाद की आंगनवाड़ी कार्यकत्री संगीता बाथम , श्वेता बाथम, भारती शुक्ला, रीता, सारिका भारद्वाज के अलावा शहर के समस्त अलग-अलग मोहल्लों की आंगनवाडी कार्यकत्रियों ने अपने अपने कार्य क्षेत्र के लाभार्थियों के घर घर जाकर लाभार्थियों को पोषाहार दिया।



बाहर से आए लाभार्थी की श्रेणी में आने वाले बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं किशोरियों को भी पोषाहार दिया गया। इन लाभार्थियों की अलग से कार्यकत्रियों ने लिस्ट बनाई है। लिस्ट बाल विकास कार्यालय में सौंपी जाएगी।
रजिस्टर में पंजीकृत 6 माह से 3 वर्ष, 3 वर्ष से 6 वर्ष के लाभार्थी बच्चों , 11 से 14 वर्ष 14 वर्ष से 18 वर्ष की स्कूल ना जाने वाली लाभार्थी किशोरियों, गर्भवती महिला लाभार्थियों, एवं धात्री महिला लाभार्थियों को कार्यकत्रियों एवं साहिकाओं द्वारा घर घर जाकर पोषाहार वितरण किया गया।
इस कार्य को करते समय कार्यकत्रियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
वहीं कार्यकत्रियों ने बिना माक्स लगाए लाभार्थियों व उनके परिजनों को माक्स लगाने की सलाह दी।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad