इसके साथ ही मैनपुरी में वर्तमान मरीज़ ५२ जबकि २९ ठीक हो चुके हैं तीन की मृत्यु ,टोटल 82 मरीज अब तक मैनपुरी में पाए गए हैं अधिकारी का कहना है
घर में रहिए सुरक्षित रहिए किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी समस्त जनपद वासियों को कोराना के प्रति सचेत किया है आज निकले पॉजिटिव मरीजों में शहर के एक प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्टर का बेटा भी है अब मैनपुरी लगभग पूरी तरह हॉटस्पॉट एरिया बन गया है।
रिपोर्ट मुनीश मिश्रा
टाइम टी वी न्यूज