कासगंज -बहुचर्चित शिक्षिका अनामिका शुक्ला की फर्जी नौकरी लगवाने वाले गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार, - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज -बहुचर्चित शिक्षिका अनामिका शुक्ला की फर्जी नौकरी लगवाने वाले गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार,



एसपी कासगंज सुशील घुले के नेतृत्व में कासगंज जनपद की सोरो पुलिस ने की बड़ी कामयाबी


बहुचर्चित शिक्षिका अनामिका शुक्ला की फर्जी नौकरी लगवाने वाले गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार, अभियुक्त स्वयं भी फ़र्ज़ी नाम से जनपद कन्नौज में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है व विभिन्न जनपदों के 20 से अधिक लोगों की फ़र्ज़ी तरीके से नियुक्ति करा चुका है

अनामिका शुक्ला केस में फर्जीवाड़े का खुलासा हैरान करने वाला

पुष्पेंद्र फर्जी डिग्री रैकेट का बड़ा संचालक है

पुष्पेंद्र ने ही राज बनकर सुप्रिया को अनामिका के डाक्यूमेंट्स पर नौकरी दिलाई।

सोरो पुलिस ने मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र उर्फ नीटू उर्फ राज के भाई जसवंत को गिरफ्तार किया है

Post Top Ad