फर्रुखाबाद
जबकि हनुमान मंदिर के सामने शिव मंदिर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया नगरपालिका का कमरा नं ढहाये जाने पर प्रशासन पर पक्षपात का भी आरोप लगा भोलेपुर में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है पिलर के निर्माण के लिए बुधवार को दूसरी बार जेसीबी गरजी लोगों के बिरोध के बीच हनुमान मंदिर का बहारी हिस्सा ढहा दिया गया अब हनुमान की मूर्ति मार्ग के किनारे आ गई है दूसरी तरफ शिव
मंदिर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है मन्दिर में रखी सभी मूर्तिया खण्डित हो गई है इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं के आंसू छलक उठे लोगों से तीखी नोंकझोंक होती रही जेसीबी अपना काम करती रही नगर पालिका का कमरा ना ढहाये जाने पर प्रशासन पर पक्षपात के आरोप लगे स्थानीय लोगों ने मजिस्ट्रेट से कहा कि जब भगवान को नहीं बख्शा गया तो फिर यह कमरा क्यों छोड़ा गया इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने अधिशासी अधिकारी को 15 दिन का समय दिया कक्ष में रखा सामान हटाया जाए नहीं तो प्रशासन इसे गिरवायेगा जेसीबी के कहर से भोलेपुर उजड़ा सा दिखाई देने लगा है
--***------------
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान की रिपोर्ट
जबकि हनुमान मंदिर के सामने शिव मंदिर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया नगरपालिका का कमरा नं ढहाये जाने पर प्रशासन पर पक्षपात का भी आरोप लगा भोलेपुर में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है पिलर के निर्माण के लिए बुधवार को दूसरी बार जेसीबी गरजी लोगों के बिरोध के बीच हनुमान मंदिर का बहारी हिस्सा ढहा दिया गया अब हनुमान की मूर्ति मार्ग के किनारे आ गई है दूसरी तरफ शिव
मंदिर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है मन्दिर में रखी सभी मूर्तिया खण्डित हो गई है इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं के आंसू छलक उठे लोगों से तीखी नोंकझोंक होती रही जेसीबी अपना काम करती रही नगर पालिका का कमरा ना ढहाये जाने पर प्रशासन पर पक्षपात के आरोप लगे स्थानीय लोगों ने मजिस्ट्रेट से कहा कि जब भगवान को नहीं बख्शा गया तो फिर यह कमरा क्यों छोड़ा गया इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने अधिशासी अधिकारी को 15 दिन का समय दिया कक्ष में रखा सामान हटाया जाए नहीं तो प्रशासन इसे गिरवायेगा जेसीबी के कहर से भोलेपुर उजड़ा सा दिखाई देने लगा है
--***------------
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान की रिपोर्ट