रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए भोलेपुर मे जेसीबी की दहाड़ से लोग सहम गए हनुमान जी का बाहारी हिस्सा ढहा दिया गया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए भोलेपुर मे जेसीबी की दहाड़ से लोग सहम गए हनुमान जी का बाहारी हिस्सा ढहा दिया गया

फर्रुखाबाद


जबकि हनुमान मंदिर के सामने शिव मंदिर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया नगरपालिका का कमरा नं ढहाये जाने पर प्रशासन पर पक्षपात का भी आरोप लगा भोलेपुर में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है पिलर के निर्माण के लिए बुधवार को दूसरी बार जेसीबी गरजी लोगों के बिरोध के बीच हनुमान मंदिर का बहारी हिस्सा ढहा दिया गया अब हनुमान की मूर्ति मार्ग के किनारे आ गई है दूसरी तरफ शिव





मंदिर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है मन्दिर में रखी सभी मूर्तिया खण्डित हो गई है इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं के आंसू छलक उठे लोगों से तीखी नोंकझोंक होती रही जेसीबी अपना काम करती रही नगर पालिका का कमरा ना ढहाये जाने पर प्रशासन पर पक्षपात के आरोप लगे स्थानीय लोगों ने मजिस्ट्रेट से कहा कि जब भगवान को नहीं बख्शा गया तो फिर यह कमरा क्यों छोड़ा गया इस  पर सिटी मजिस्ट्रेट ने अधिशासी अधिकारी को 15 दिन का समय दिया कक्ष में रखा सामान हटाया जाए नहीं तो प्रशासन इसे गिरवायेगा जेसीबी के कहर से भोलेपुर उजड़ा सा दिखाई देने लगा है
--***------------
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान की रिपोर्ट

Post Top Ad