नहीं खुला दबंगों द्वारा बंद किया गया चकरोड़ दबंग दे रहे ग्रामीणों को जान माल की धमकी - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

नहीं खुला दबंगों द्वारा बंद किया गया चकरोड़ दबंग दे रहे ग्रामीणों को जान माल की धमकी


मेरापुर फर्रुखाबाद ।

थाना क्षेत्र के ग्राम खलवारा निवासी राजेंद्र सिंह ,ओम शरन ,जय किशन , कमलेश कुमार, विष्णु, सीटू ,कश्मीर सिंह ,सुरेश सिंह ,दलवीर ,महावीर ,महेंद्र सत्यवीर ,पप्पू ने कायमगंज तहसीलदार भूपाल सिंह को दबंगो के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दिया।

जिसमे कहा गया है कि गांव के ही आदित्य यादव, अनिल उर्फ पिंकू यादव, राजू, करू, रामनरेश, गवेंद्र, ध्यान सिंह अनिल उर्फ चुन्नू लाल , आदेश  ,उत्तम  ,अजीत, राजेश यादव , अतुल कुमार  ,रविंद्र सिंह दबंग किस्म के व्यक्ति हैं
 दबंग किस्म के लोगो ने 60 से 70 वर्ष पुराने चकरोड पर कब्जा कर निर्माण कार्य करवाना शुरू कर दिया है।
हम लोग चकरोड से निकले तो उक्त दबंगों ने कहा कि यहां से वापस लौट जा नहीं तो हम लोग तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे इसका विरोध करने पर दबंगों ने गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए तभी हम लोग वहां से पीछे लौट आए तथा दबंगों से पीड़ितों को जान माल का खतरा बना हुआ है।
एक दर्जन से अधिक पीड़ितों ने कायमगंज तहसीलदार भूपाल सिंह से चकरोड खुलवाए जाने व दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
इस संबंध में तहसीलदार भूपाल सिंह ने मेरापुर थाना अध्यक्ष आरके रावत व राजस्व टीम को आदेश दिया है कि मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर चकरोड़ खुलवाया जाए।
 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad