लखनऊ-कानपुर हाईवे पर मवेशी को बचाने में डिवाइडर से टकरा पलट गई कार, मामा भांजी घायल - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

लखनऊ-कानपुर हाईवे पर मवेशी को बचाने में डिवाइडर से टकरा पलट गई कार, मामा भांजी घायल



उन्नाव:


          उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शुक्रवार दोपहर लखनऊ कानपुर हाइवे पर नवाबगंज पक्षीविहार के पास कानपुर से लखनऊ जा रही कार मवेशी को बचाने में अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदकर दूसरी ओर एक अन्य कार से टकराकर पलट गई। जिसमें कार में सवार एक महिला सिपाही समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। यूपी 112 के सिपाही शिवशंकर यादव ,चंद्रेश यादव महिला कांस्टेबल ललिता की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया। घायलों में बारासगवर निवासी उमेश पांडेय(38) पुत्र राजकिशोर पांडेय कार चला रहे थे।

उनकी दो भांजी रंजना पाण्डेय (28) पुत्री संजय पांडेय व अर्चना पांडेय (23) पुत्री राधेश्याम पांडेय शामिल है। उमेश और रंजना को गम्भीर हालात में जिला अस्पताल रेफर किया गया। अर्चना बहराइच के इकौना थाने में महिला कांस्टेबल के पद पे तैनात है। जिसे छोड़ने के लिए सभी जा रहे थे।

Post Top Ad