मेरापुर फर्रुखाबाद
डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इनफॉरमेशन एंड पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने ग्राम पखना ,ग्राम बसईखेड़ा ,कुरार ,आदि मेरापुर थाना क्षेत्र की छः मस्जिदों का दौरा किया।
वहां के मौलवियों से डीपीआरओ ने कहा कि भीड़ ना लगायें मस्जिद में साफ सफाई रखें माक्स का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। मस्जिद में प्रवेश होने से पहले साबुन से हाथ धोयें। और कहा कि ऐसा ना होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान मेरापुर थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत, ड्राइवर विनोद कुमार यादव ,हमराह सिपाही अखिलेश कुमार जादौन, संजीव कुमार उनके साथ रहे।
मेरापुर थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि आज जुमें की नमाज थी इसलिये थाना क्षेत्र की 6 मस्जिदों में का दौरा किया गया शुक्रवार दोपहर 12 बजे से 2बजे तक नमाज का समय था।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट