लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध अतिक्रमण कर संचालित किये जा रहे ढाबे हादसो का कारण बन रहे हैं जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाए होती रहती हैं - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध अतिक्रमण कर संचालित किये जा रहे ढाबे हादसो का कारण बन रहे हैं जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाए होती रहती हैं

लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध अतिक्रमण कर संचालित किये जा रहे ढाबे हादसो का कारण बन रहे हैं जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाए होती रहती हैं वही अतिक्रमणकारियो और स्थानीय प्रशासन में तू डाल-डाल मैं पात-पात वाली स्थित बनी हुई हैं।अतिक्रमणकारियो में शासन-प्रशासन के दिशा निर्देशो का कोई डर भय नहीं रह गया हैं।जिसके चलते अतिक्रमण करने वाले अवैध तरीके से राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण फैलाए हुए हैं।

लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-25 पर शहर क्षेत्र के अनवार नगर में स्थित नवीन मंडी स्थल उन्नाव के निकट दाए तरफ दी रॉयल फॉर्म्स मैरेज लॉन, उन्नाव कोरट बाग के बगल में लखनऊ से कानपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अतिक्रमण करके ढाबे का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा हैं।अतिक्रमण अभियान के दौरान भी ढाबा संचालक के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही हैं।राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थिति होने की वजह से रात में भारी संख्या में बड़े वाहन ट्रक, डम्फर हाईवे की सड़क पर आड़े तिरछे खड़े होते हैं जिसकी वजह से अक्सर रात के समय जाम की स्थिति बनी रहती हैं।हाईवे की सड़क पर आड़े तिरछे खड़े होने वाले यह वाहन दुर्घटनाओ का सबब बन रहे हैं।जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती हैं।

Post Top Ad