फर्रुखाबाद-
मोहम्मदाबाद-- अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से महिला और दो पुत्री झुलस गई थी----अमर सिंह निवासी ग्राम चैसेपुर थाना मोहम्मदाबाद के अंतर्गत गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई थी
जिसमें घरेलू सामान जलकर राख हो गया था घटना 3जून 2020की है जिसमें अमर सिंह की पत्नी पप्पी और बेटी उपासना और शिल्पी बुरी तरह से झुलस गए थे इन तीनों लोगों को इलाज के लिए फरुखाबाद अस्पताल में भेजा गया था जिसमें इलाज के दौरान अमर सिंह की एक बेटी सिल्पी आठ दिनों से अपनी जिंदगी से लड़ रही थी लेकिन सिल्पी ने आज आठवें दिन आखिरी सांस ली।
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान
मोहम्मदाबाद-- अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से महिला और दो पुत्री झुलस गई थी----अमर सिंह निवासी ग्राम चैसेपुर थाना मोहम्मदाबाद के अंतर्गत गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई थी
जिसमें घरेलू सामान जलकर राख हो गया था घटना 3जून 2020की है जिसमें अमर सिंह की पत्नी पप्पी और बेटी उपासना और शिल्पी बुरी तरह से झुलस गए थे इन तीनों लोगों को इलाज के लिए फरुखाबाद अस्पताल में भेजा गया था जिसमें इलाज के दौरान अमर सिंह की एक बेटी सिल्पी आठ दिनों से अपनी जिंदगी से लड़ रही थी लेकिन सिल्पी ने आज आठवें दिन आखिरी सांस ली।
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान