झगड़े में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

झगड़े में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत


फर्रुखाबाद


             कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव ज्योनी निवासी शिव जी बाथम पुत्र रामदास से बीते दिन किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था शिव जी ने वीरे उम्र 35 वर्ष पुत्र रामप्रसाद बाथम के साथ मारपीट की थी वीरे के बड़े भाई ब्रह्मदत्त उर्फ टुंडी पुत्र रामप्रसाद ने कोतवाली में तहरीर दी है कि मेरे भाई को दबंग लोगों ने मारा पीटा जिससे मेरा भाई घायल हो गया हमने उसे फर्रुखाबाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया वहीं पर इलाज के दौरान आज मौत हो गई



 वहीं पर मृतक की माता रामादेवी का कहना है कि मेरे बेटे को गांव के ही शिवजी पुत्र रामदास ने खेतों की ओर ले जाकर के पिटाई की जिससे मेरे लड़के की हालत गंभीर हो गई उसका इलाज चल रहा था तभी आज मेरे लड़के की मौत हो गई मृतक तीन भाई था बड़ा भाई ब्रह्मदत्त और दूसरा कल्लू,वीरे अपने भाइयों में छोटा था वहीं पर मृतक की भाभी विनोदा देवी का कहना है कि मेरे देवर को शिव जी ने मारा जब हम लोगों ने इस बात की शिकायत उसके घर पर कि तभी उसे गढ़वाली सभी एकजुट होकर के हमारे घर पर हमारे घर वालों को मारने पीटने के लिए आ गए शिव जी के पिता रामदास ने कहा अभी तो उसी को मारा है और गंदी गाली देते हुए कहा अगर तुम सब ज्यादा बकवास करोगे तो सभी को मार देंगे तभी हम लोग चुपचाप हो गए हमारे देवर का इलाज चल रहा था इलाज के दौरान मौत हो गई हमारे पति ने कोतवाली कायमगंज में तहरीर दी थी तभी कायमगंज कोतवाली प्रभारी डॉ विनय प्रकाश राय मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और रोते बिलखते परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी


ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह

Post Top Ad