घूरा डालने को लेकर विवाद ,तीन महिलाओं सहित छ: लोग गिरफ़्तार - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

घूरा डालने को लेकर विवाद ,तीन महिलाओं सहित छ: लोग गिरफ़्तार


मेरापुर  फर्रुखाबाद

         थाना क्षेत्र के ग्राम गुठिना में जमीनी विवाद को लेकर  दो पक्ष आमने-सामने भिड़ गए और मामला तू तू मैं मैं से मारपीट तक पहुंच गया दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें लोग चोटिल हो गए।

सूचना मिलने पर डायल 112 के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये उन्होंने महिलाओं  को मौके पर झड़ता देख थाना पुलिस को सूचना दी।
थाना पुलिस ने मौके पर पंहुच कर दोनों पक्षों से तीन महिलाओं सहित छ: लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
संकिसा चौकी इंचार्ज  उदय सिंह यादव ने महिला कांस्टेबल रुखसार खान आदि पुलिस बल के सहयोग से  दोनों पक्षों से ग्राम गुठिना निवासी धर्मेंद्र पुत्र रामसेवक , भैया लाल पुत्र गणपत सिंह ,मोहित कुमार पुत्र सतीश चंद , अनीता पत्नी राहुल , भाग्यश्री पत्नी अशोक कुमार , रूबी पुत्री रामसेवक को मौके से गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।
मेरापुर थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि यह सभी लोग आपस में मारपीट कर रहे थे सूचना मिलने पर सभी को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad