अवैध खनन पर छह हजार रुपये में बिक जाती है सहावर थाने की नवाबगंज चौकी पुलिस,,,
कासगंज। जनपद कासगंज में *एस पी* शुसील घुले भले ही बड़े बड़े दावे करते हों लेकिन जनपद कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र की नवावगंज चौकी पुलिस का बेहद भ्रस्टाचारी चेहरा सामने आरहा है जिसमे कथित तौर पर एक ओडियो में नवाबगंज चौकी पर तैनात हेड कॉस्टिवल रवेन्द्र यादव पूरी चौकी की जिम्मरदारी छह हजार रुपये प्रति माह तय करलेते है और जब चौकी इंचार्ज की बात आती है तो उन्हें भी छह हजार रुपये प्रति माह में तय कर लेते है बताया जारहा है सहावर थाना क्षेत्र के गाँव गुड़ गुड़ी निवासी सूरजपाल का एक ओडियो बायरल हो रहा है जिसमें वह नवाबगंज चौकी पर तैनात रवेन्द्र यादव से एक ट्रैक्टर अवैध खनन पर चलाने के लिए छह हजार रुपये प्रति माह की बात कर रहै है यहां तक कि चोकीप्रभारी दिनेश कुमार को अपनी जिम्मेदारी पर छह हजार रुपये प्रति माँह मैं हैण्डिल करने की बात होरही है जहां पूरे प्रदेश में अवैध खनन पर रोक है बही जनपद कासगंज की सहावर थाना क्षेत्र की नवाव गंज चौकी पुलिस अवैध खनन करने के लिए मात्र छह हजार रुपये माँह लेती है ओडियो बायरल होने के बाद भी SP शुसील घुले की किस तरह की कार्यवाही नाकाफी है !!
कासगंज। जनपद कासगंज में *एस पी* शुसील घुले भले ही बड़े बड़े दावे करते हों लेकिन जनपद कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र की नवावगंज चौकी पुलिस का बेहद भ्रस्टाचारी चेहरा सामने आरहा है जिसमे कथित तौर पर एक ओडियो में नवाबगंज चौकी पर तैनात हेड कॉस्टिवल रवेन्द्र यादव पूरी चौकी की जिम्मरदारी छह हजार रुपये प्रति माह तय करलेते है और जब चौकी इंचार्ज की बात आती है तो उन्हें भी छह हजार रुपये प्रति माह में तय कर लेते है बताया जारहा है सहावर थाना क्षेत्र के गाँव गुड़ गुड़ी निवासी सूरजपाल का एक ओडियो बायरल हो रहा है जिसमें वह नवाबगंज चौकी पर तैनात रवेन्द्र यादव से एक ट्रैक्टर अवैध खनन पर चलाने के लिए छह हजार रुपये प्रति माह की बात कर रहै है यहां तक कि चोकीप्रभारी दिनेश कुमार को अपनी जिम्मेदारी पर छह हजार रुपये प्रति माँह मैं हैण्डिल करने की बात होरही है जहां पूरे प्रदेश में अवैध खनन पर रोक है बही जनपद कासगंज की सहावर थाना क्षेत्र की नवाव गंज चौकी पुलिस अवैध खनन करने के लिए मात्र छह हजार रुपये माँह लेती है ओडियो बायरल होने के बाद भी SP शुसील घुले की किस तरह की कार्यवाही नाकाफी है !!