अभिलाषा गुप्ता नंदी जी महापौर प्रयागराज द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत इलाहाबाद विश्वविद्यालय के होस्टल परिसर में सैनिटाइजेशन का कार्य - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अभिलाषा गुप्ता नंदी जी महापौर प्रयागराज द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत इलाहाबाद विश्वविद्यालय के होस्टल परिसर में सैनिटाइजेशन का कार्य



        आज दिनांक 19-06-2020 को अभिलाषा गुप्ता नंदी जी महापौर प्रयागराज द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत इलाहाबाद विश्वविद्यालय के होस्टल परिसर में सैनिटाइजेशन का कार्य दो बड़ी गाड़ियों, दो छोटी गाड़ियों व 3 हैंड सैनीटाइजर मशीन के द्वारा कराया गया । सैनिटाईजेशन का कार्य जी०एन० झा छात्रावास, हॉलैंड छात्रावास, वोमेन्स हॉस्टल व अन्य छात्रावास में बाहरी व अंदर दोनों हिस्सो में कराया ।



      इस अवसर सनीति सैनिटाइजेशन के दौरान श्री हरिशचंद्र बाल्मीकि जी.एम जलकल, श्री आर के यादव जी अधिशाषी अभियंता, श्री रमेश कुमार अवर अभियंता जलकल, श्री रविंद्र यादव जोनल अधिकारी, श्री आर के मिश्रा अवर अभियंता, छात्रनेता  सौरभ सिंह बंटी, सनत मिश्रा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ABVP, अश्वनी मौर्या, शिव ओम पंडित, अखिलेश यादव, आयुष मौर्य, राजेश भार्गव, हर्ष केसरी, गौरव मिश्रा, विवेक साहू, ऋषभ श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।



रिपोर्ट मोहम्मद साबिर

Post Top Ad