जिला रीवा मध्यप्रदेश नगर निगम रीवा की बड़ी कार्यवाही बिंन्धय बिहार के अवैध निर्माण को ढहाया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिला रीवा मध्यप्रदेश नगर निगम रीवा की बड़ी कार्यवाही बिंन्धय बिहार के अवैध निर्माण को ढहाया


*मौके पर उड़न दस्ता सहित पहुंचे नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी*

रीवा प्राप्त समाचार के अनुसार बीते दिवस बिंद विहार कॉलोनी रीवा में एलजी 341 जूनियर मकान जो लगभग कि 700 वर्ग फुट पर बना हुआ था मकान से लगी ही शासकीय जमीन थी। उक्त मकान को आरती गुप्ता से दिनकर प्रसाद अवस्थी ने क्रय किया और पुराने बने मकान को गिराकर रिक्त जमीन अर्थात कुल 2000 स्क्वायर फीट पर मकान की बीम और पिलर सहित दीवाल जुड़ाई का कार्य प्रारंभ कर दिया।



बगल से निकलने वाली शासकीय सड़क संकीर्ण हो गई और कॉलोनी वासियों को आने जाने में समस्या उत्पन्न होने लगी। वाले वाले एकत्रित होकर हाउसिंग बोर्ड कार्यालय एवं नगर निगम के अधिकारियों से गुहार लगाई । मौके पर 22 बाई 33=726 की रजिस्ट्री होना पाया गया।

मोहल्ले वासियों के शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नगर निगम अपने दलबल सहित मौके पर पहुंचा और अवैध अतिक्रमण को हटाया साथ ही रिक्त शासकीय जमीन से नाली एवं सड़क चौड़ीकरण का आश्वासन दिया गया।


व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत

Post Top Ad