गंज बासौदा जिला विदिशा मध्यप्रदेश
गंज बासौदा केसरिया हिंदू वाहिनी द्वारा शनिवार को राजेन्द्र नगर चौराहे पर भारत चीन सीमा पर झड़प में शहीद हुए भारत के वीर जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही मौन धारण कर शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर केसरिया हिन्दू वाहिनी की जिलाध्यक्ष सरीना माथुर ने सभी देशवासियों से यह आव्हान किया कि चीनी सामना का बहिष्कार करें एवं स्वदेशी सामना को अपना कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करें ।
इसके साथ ही राहगीरों को मास्क वितरण भी किए गए।।इस अवसर पर द्रोणाचार्य विद्यापीठ शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजेश राय माथुर ,केसरिया हिंदू वाहिनी की महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा अरोरा जी, उपाध्यक्ष संगीता शर्मा जी ,कविता पाल जी , अनिता अरोरा जी,संगीता शर्मा जी,रिंकी रघुवंशी जी,किरण कुशवाहा जी,आशीष माथुर, सुरेंद्र राजपूत ,रितु माथुर ,आरुषि माथुर ,रूपवती रघुवंशी, रजनी द्विवेदी जी,वंदना मेहता ,हेमंत गोस्वामी,शीतल रघुवंशी, हर्ष राठौर (NCC ),अक्षय तिवारी, सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत
गंज बासौदा केसरिया हिंदू वाहिनी द्वारा शनिवार को राजेन्द्र नगर चौराहे पर भारत चीन सीमा पर झड़प में शहीद हुए भारत के वीर जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही मौन धारण कर शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर केसरिया हिन्दू वाहिनी की जिलाध्यक्ष सरीना माथुर ने सभी देशवासियों से यह आव्हान किया कि चीनी सामना का बहिष्कार करें एवं स्वदेशी सामना को अपना कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करें ।
इसके साथ ही राहगीरों को मास्क वितरण भी किए गए।।इस अवसर पर द्रोणाचार्य विद्यापीठ शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजेश राय माथुर ,केसरिया हिंदू वाहिनी की महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा अरोरा जी, उपाध्यक्ष संगीता शर्मा जी ,कविता पाल जी , अनिता अरोरा जी,संगीता शर्मा जी,रिंकी रघुवंशी जी,किरण कुशवाहा जी,आशीष माथुर, सुरेंद्र राजपूत ,रितु माथुर ,आरुषि माथुर ,रूपवती रघुवंशी, रजनी द्विवेदी जी,वंदना मेहता ,हेमंत गोस्वामी,शीतल रघुवंशी, हर्ष राठौर (NCC ),अक्षय तिवारी, सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत