पुष्पवर्षा कर कोरोना कर्मयोद्धा किये सम्मानित - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पुष्पवर्षा कर कोरोना कर्मयोद्धा किये सम्मानित


जितेंद्र कुमार


चंडीगढ़:

          डॉक्टर, नर्स या केवल सफाई कर्मी ही कोरोना कर्मयोद्धा नही है, बल्कि लॉकडाउन/कर्फ्यू के दौरान पत्रकार जगत ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। वे भी हमारे फ्रंट लाइन वारियर्स है। ये कहना है एस डी एम सेंट्रल नाजुक कुमार का। एस डी एम नाजुक कुमार ने ये विचार कोरोना कर्मयोद्धा सम्मान समारोह के दौरान पेश किए। इस अवसर पर जागरण कमेटी के अध्यक्ष तेजबीर, जनक राज और द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


सेक्टर 24 में आज जागरण कमेटी और द लास्ट बेंचर्स के आपसी सहयोग से कोरोना संकटकाल के दौरान अपनी ड्यूटी को पूरी कर्तव्य निष्ठा और अपनी जान की परवाह किये वगैर निभाने वाले ऐसे ही पत्रकारो को सम्मानित किया, जिन्होंने पल पल की खबर जनता तक पहुंचाई। सम्मानित होने वालों में दैनिक भास्कर के संपादक संजीव महाजन, रिपोर्टर नीना शर्मा, दैनिक जागरण के संपादक वरिंदर रावत, रिपोर्टर सुमेश, पंजाब केसरी के संपादक रमेश हांडा, दैनिक सवेरा के सिटी इंचार्ज राकेश कुमार शर्मा, आज समाज के चीफ फोटोग्राफर सुनील शर्मा, फ़ोटो जर्नलिस्ट अजीत कौशल, फोटोग्राफर वरिंदर, संतांशु शर्मा सहित धर्म लूना, श्रीकांत, विनोद शर्मा, विनोद कुमार, दीपक सिंह, अजय गुप्ता, पूनम,  रंजीत धालीवाल और सुशील सिंह शामिल है। इसके अलावा लगभग 70 दिन गरीब, असहाय और जरूरतमन्दों को 02 वक़्त का लंगर मुहैया करवाने वाले समाजसेवी रविन्द्र सिंह बिल्ला और उनकी टीम के सदस्यों को भी सिरोपा पहना और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Post Top Ad