लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस से लोगों की रक्षा जैसी विशेष सेवाओं के लिए मौली जागरण - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस से लोगों की रक्षा जैसी विशेष सेवाओं के लिए मौली जागरण

जितेंद्र कुमार


         आज  शिवसेना हिंदुस्तान चंडीगढ़ से पंजाब राज्य सचिव एवं चंडीगढ़ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान  के दिशा निर्देश अनुसार लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस से लोगों की रक्षा जैसी विशेष सेवाओं के लिए मौली जागरण कॉम्प्लेक्स के एस,एच,ओ, जुलदान सिंह और उनकी टीम के सभी पुलिस मुलाजमों को समस्त शिवसेना हिंदुस्तान, वार्ड नं 24, मौली जागरण कार्यकारणी, चंडीगढ़ की तरफ से फूलों का गुलदस्ता के साथ फूलों  की मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।


जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान  ने की। अपने भाषण में अजय सिंह चौहान  ने एस,एच,ओ, जी के बारे में बोलते हुए कहा कि उन्होंने कोरोनावायरस जैसी महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात लोगों को जागरूक किया और इस भयंकर महामारी से सभी की अपने परिवार की तरह रक्षा की । उन्होंने सभी के स्वस्थ रहने के लिए समय समय पर लोगों का साथ दिया और इस महामारी से बचाव की जानकारियां भी दी। इसके इलावा उन्होंने हर तरह के मुमकिन प्रयासों के साथ साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखा। इस मौके पर चंडीगढ़ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान जी के इलावा प्रदेश प्रचारक सुरेंद्र वर्मा, प्रदेश युवा प्रमुख अजीत चौहान, वार्ड 24 प्रमुख ओम फिरोज सिंह राजपूत, वार्ड उपप्रधान प्रकाश चंद, युवा उप वार्ड प्रमुख शिव कुमार जयसवाल, युवा प्रमुख दीपक कुमार, संजय, रायपुर किला के प्रधान पवन कश्यप, उपेंद्र, सोनू चौहान, मौली पिंड प्रधान कृष्ण चौहान,  आदि सभी मौजूद रहे।

Post Top Ad