नागदा में कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

नागदा में कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि।

जिला उज्जैन नागदा मध्यप्रदेश

लगभग 3 से 4 दिन पहले ही नोएडा से आया है युवक।
नागदा। ( निलेश रघुवंशी)
शहर में कोरोना मरीज़ की पुष्टि होना निश्चित ही नागदा के लिए चिंताजनक है कि क्यों कि जिस दिन से लॉक डाउन में छूट मिली है तब से ही अधिकांश लोग बगैर मास्क के ही बाज़ारो में बेवजह घूम फिर रहे हैं। हालांकि जो व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव निकला है उसे नागदा के किसी व्यक्ति की वजह से कोरोना नही हुआ है लेकिन उसकी वजह से किसी को हो तो सकता है? इसीलिए सावधानी बरतना बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी है।

नोएडा से लौटा था युवक

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति को कोरोना हुआ है वो 3 से 4 दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था, युवक नोएडा में नोकरी करता है। हालांकि उस व्यक्ति ने 15 जून को ही स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे कर खुद अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट आज शाम को ही आयी है।

विद्या नगर बनेगा कंटेन्मेंट एरिया।

मिली जानकारी के अनुसार युवक jp होटल के आगे मेन रोड की पानी की टँकी से अंदर की ओर रहता है जिस जगह पर युवक रहता है उसके आस पास के पूरे क्षेत्र को सील कर कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया जाएगा।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत

Post Top Ad