मेरापुर के युवक ने नोयडा में लगाई फांसी मौत शव घर पहुंचते मचा कोहराम - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

मेरापुर के युवक ने नोयडा में लगाई फांसी मौत शव घर पहुंचते मचा कोहराम


मेरापुर फर्रुखाबाद

 बीते मंगलवार को आशीष कुमार जाटव ने आम के बाग में वृक्ष पर अंगौछे के फंदे से फांसी लगाकर  आत्महत्या कर ली।
आशीष थाना एवं गांव मेरापुर निवासी स्वर्गीय नैना जाटव का 25 वर्षीय पुत्र था। आशीष नोएडा में अपनी पत्नी माला तीन वर्षीय पुत्री  कोमल 1 वर्षीय पुत्र कमल के साथ नोएडा में किराए के कमरे में रहते था।



 वहीं एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था।
पत्नी ने बताया की फैक्ट्री में किसी बात को लेकर आशीष के साथ कुछ व्यक्तियों के साथ कहासुनी हो गई थी जिससे दुखी होकर कमरे से कुछ दूर स्थित एक  आम के बाग में आशीष ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी होने पर मैं कुछ व्यक्तियों के साथ मौके पर पहुंची तब तक आशीष की मृत्यु हो चुकी थी। घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से नीते उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
परिजन बीती रात 11:00 बजे शव लेकर पैतृक गांव पहुंच गए
शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया घटना के बाद से पत्नी माला के अलावा अन्य परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
परिजनों ने बृहस्पतिवार सुबह गांव के बाहर शव का दाह संस्कार कर दिया।
आशीष के माता-पिता की बीते वर्षों पूर्व मौत हो चुकी है।
आशीष का बड़ा भाई भी नोयडा में प्राइवेट नौकरी करता है घटना की सूचना पर वह भी मौके पर पहुंच गया था।आशीष दो भाई था।


ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत 

Post Top Ad