लखनऊ उत्तर प्रदेश से केसरिया हिन्दू वाहिनी में एक नई पहल की शुरुआत होने जा रही है , माननीय शरेखा सक्सेना रास्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी की सादी की सालगिरह पर केसरिया हिंदू वाहिनी की एक नयी पहल इसके अंतर्गत हर वर्ष होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में 11000 /- ₹ की पुरष्कार राशि दी जाएगी ।
इस पुरष्कार को संस्थापक जी ,कोर कमेटी अध्यक्षा जी, तीनो राष्ट्रीय अध्यक्षों (मुख्य प्रकोष्ठ,महिला प्रकोष्ठ और युवा प्रकोष्ठ) इन 5 के पैनल द्वारा deside किया जाएगा ।
इसमे हर पदाधिकारी चाहे वह ब्लॉक स्तर का हो या राष्ट्रीय स्तर का हो,उसकी सामाजिक गतिविधियों,ग्रुप में अनुसाशन ,उसके द्वारा संगठन और हिंदुत्व के लिए किये जा रहे कार्यों को देखकर ,फिर उस पर सभी की राय से ये पुरष्कार हर वर्ष के राष्ट्रीय कार्यक्रम में दिया जाया करेगा ।
जो भी नाम हों ,उनके कार्यों के साथ ,जिलाध्यक्ष अपने अपने प्रदेश अध्यक्षों को सौंपेंगे ,प्रदेश के लोगो को अपनी डिटेल अपने अपने राष्ट्रीय अद्यक्षो को भेजनी होगी ,फिर 5 के पैनल के लोग उस पर विचार विमर्श करके इसे घोषित करेंगे कि कौन इस पुरष्कार को जीतेगा ।
नई नई एक्टिविटी संगठन में समय समय पर आती रहेंगी ,इसमें आप सभी खुलकर पार्टिसिपेट किया कीजिये ।सूरेखा सक्सेना*राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी*केसरिया हिन्दू वाहिनी (रजि.)*वैभव मिश्र*राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत