पानी भरने के विवाद में छ: घायल एनसी आर दर्ज - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पानी भरने के विवाद में छ: घायल एनसी आर दर्ज


मेरापुर  फर्रुखाबाद

      थाना क्षेत्र के ग्राम तिलियानी निवासी विनय कुमार पुत्र निर्मल सिंह ने गांव के ही बृजपाल ,सतीश चंद्र  ,शिवपाल तथा पूनम के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई है।

जिसमें कहा गया है कि मैं सुबह घटना के समय अपनी डेरी पर था उक्त अभियुक्तगणों ने मेरी पत्नी सुशीला को सरकारी हैंड पंप पर पानी भरने से रोका और कहा कि जब नल खराब होता है तो कभी ठीक नहीं कराती हो। पत्नी सुशीला ने कहा कि जब नल खराब होता है तो नल ठीक कराने के लिए चंदा मैं भी देती हूं जिस पर उक्त अभियुक्त गणों ने  सुशीला देवी के साथ गाली गलौज कर  मारपीट करने लगे चीख-पुकार सुनकर बचाने गई बहन शिल्पी , भाई पवन , योगेश, चाचा गिरीश चंद्र एवं पिता निर्मल सिंह पर भी लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत 

Post Top Ad