हाईवे पर हादसे में साले-बहनोई की मौत - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

हाईवे पर हादसे में साले-बहनोई की मौत



नवाबगंज (उन्नाव):

        लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अवैध कट से दूसरी बाइक के अचानक सड़क पर आ जाने से सामने से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर की सेफ्टीग्रिल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार साले-बहनोई की मौत हो गई। घटना के बाद दूसरी बाइक पर सवार युवक भाग निकला। बाइक चला रहा युवक हेलमेट लगाए था। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मोतीखेड़ा गांव निवासी प्रमोद (32) पुत्र किशनपाल का विवाह 8 वर्ष पहले कस्बे के ही शीतलगंज मोहल्ला निवासी मेवालाल की पुत्री तुलसी के साथ हुआ था। 15 जून 2020 को प्रमोद की साली रोशनी का विवाह कानपुर के बकरमंडी निवासी विजय के साथ हुआ था।

 गुरुवार को प्रमोद साली रोशनी की चौथी विदा कराकर अपने छोटे साले अजगैन कोतवाली के मोहल्ला शीतलगंज निवासी अनिल (20) पुत्र मेवालाल के साथ घर जा रहा था। अन्य परिजन चौपहिया वाहन से आ रहे थे। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अजगैन कोतवाली क्षेत्र के मिश्रीगंज के पास डिवाइडर को तोड़कर बनाए गए अवैध कट से अचानक एक अन्य बाइक सवार सामने आ गया। इससे बाइक चला रहा प्रमोद ने नियंत्रण खो दिया। बाइक डिवाइडर की सेफ्टी ग्रिल से टकरा गई। हेलमेट टूटकर गिरने से प्रमोद के सिर में गंभीर चोट आ गई। उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक में पीछे बैठा उसका साला अनिल घायल हो गया। पुलिस ने घायल अनिल को सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान साले की भी मौत हो गई। प्रमोद और अनिल की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजन शव देख कांप गए। पत्नी तुलसी पति का शव देख बेसुध हो गई। पति की मौत से उसे अपने दो मासूम बेटों नितिन (4) व विपिन (1) की चिंता सता रही है।
स्थानीय लोगों ने बनाया है अवैध कट
लखनऊ-कानपुर हाईवे के कॉरिडोर मैनेजर गुंजन सिंह के अनुसार हाईवे पर जगह-जगह बने अवैध कटों को बंद कराया जाता है। इसके बाद भी स्थानीय लोग चोरी-छिपे अपनी सहूलियत के लिए यह कट बना लेते हैं। जिस जगह हादसा हुआ वहां भी स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कट बनाया गया है। उसे बंद कराया जाएगा।

Post Top Ad