पुलिस की लापरवाही से चोरों के हौसले बुलंद आज रात दुकान में नकब लगाकर हजारों रुपए के गेहूं सरसों उड़ाए - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पुलिस की लापरवाही से चोरों के हौसले बुलंद आज रात दुकान में नकब लगाकर हजारों रुपए के गेहूं सरसों उड़ाए



फर्रुखाबाद

          नवाबगंज कोतवाली कस्बा क्षेत्र बरतल निवासी अनुज कुमार पुत्र रजनीश कुमार दीक्षित की दुकान नवाबगंज पत्योरा कायमगंज मार्ग पर परचून की दुकान है अनुज कुमार अपनी दुकान को रोजाना की तरह शाम को बंद करके घर चला गया था तभी इसका नाजायज फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान के पीछे से दीवार काटकर उसमें रखे 37 बोरी गेहूं और 3 बोरी सरसों रखी हुई थी

 जिसको आज रात चोरों ने किसी समय दीवार काटकर सारा सामान निकाल लिया इसकी जानकारी जब सुबह गांव के ही कैलाश प्रजापति अपने खेतों की ओर शौच क्रिया करने के लिए गया हुआ था तभी उसने खेतों में 3 बोरी गेहूं पड़े देखे इसी के आधार पर उसने आगे बढ़ कर देखा तो दुकान की दीवार कटी पड़ी थी तब जाकर कैलाश प्रजापति ने दुकानदार के घर जाकर इस बात की जानकारी दी तभी दुकानदार आनन-फानन में अपनी दुकान पर पहुंचा और देखा इतना बड़ा नुकसान देखकर हक्का बक्का रह गया इसके बाद दुकानदार ने तुरंत सूचना 112 पुलिस को दी मौके पर पहुंची 112 पीआरबी 26 ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और पीड़ित युवक को तहरीर देने के लिए थाने लेकर आए जिसके बाद पीड़ित युवक ने थाना पुलिस को तहरीर दी मौके पर पहुंचे थानाप्रभारी आर के शर्मा तथा कस्बा इंचार्ज आशू कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की लेकिन नवाबगंज कस्बा में 2 दिन से लगातार चोरियां हो रही है कस्बा क्षेत्र में दहशत का माहौल है बीते कल कस्बा चौराहे पर एक परचून का खोखा काटकर हजारों रुपए की चोरी कर ली गई थी थाना पुलिस की देखरेख में कमजोरी को देखते हुए चोरों के हौसले और बढ़ते जा रहे हैं उसी का फायदा उठा रहे हैं वहीं पर एक दिन भी बीतने नहीं दिया चोरों ने दूसरी जगह दीवार काटकर हजारों रुपए के गेहूं और सरसों चोरी कर लिए इससे पुलिस व्यवस्था पर सीधे सवालिया निशान लग रहे हैं लोगों का कहना है कि थाना पुलिस ना ही रात में गश्त करती है और ना ही रात्रि में थाने से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है इसी का नाजायज़ फायदा  उठाते हुए चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं




ब्यूरो रिपोर्ट
टाइम टीवी न्यूज़
परिमाल सिंह

Post Top Ad