ब्रेकिंग न्यूज़ नवावगंज फर्रूखाबाद
दीक्षा पत्नी विशाल यादव निवासी महमदपुर कामराज थाना नवावगंज फर्रूखाबाद को दिनांक 6/06/2020को दोपहर लगभग 2 बजे वादी अपने घर पर अकेली थी उसी समय बिजली विभाग नवावगंज 33/11kv पर तैनात मीटर रीडर नीरज कुमार मेरे दरवाजे पर आए तथा गेट खोलने के लिए कहा तो मैंने घर पर किसी व्यक्ति ने न होने का हवाला देकर गेट खोलने से मना कर दिया
इसी बात को लेकर उक्त मीटर रीडर नीरज आग बबूला होकर वादिनी को गाली गलौज देने लगा वादिनी ने उक्त पूरे प्रकरण की जानकारी अपने पति विशाल यादव को फोन पर दी जो किसी आवश्यक कार्य से फर्रूखाबाद गए हुए थे उक्त दबंग मीटर रीडर ने फोन पर अपने साथियों में को दी कुछ समय बाद सूचना पर अवर अभियंता सुधीर कुमार,एवं अवध प्रताप टीजी2 लाइनमैन मुकेश कुमार, एवं विवेक कुमार पुत्र दीप सिंह उक्त दबंग लोग जबरन मेरे घर में घुस आए और वादी के साथ भद्दी गाली गलौज और छेड़छाड़ का प्रयास किया जिसका वादिनी ने विरोध किया जिस पर दंबग मीटर रीडर नीरज कुमार, व अवर अभियंता सुधीर कुमार मारपीट करने लगे और इनके साथी भद्दी गलौज करने के साथ मेरे कपड़े फाड़ दिए और कहा कि साली हम सरकारी कर्मचारियों से भिड़ेगी तो तूझे मुँह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे उक्त दबंगो ने प्राथी के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया वादिनी ने चीख पुकार करके अपनी जान बचाई और वादिनी दीक्षा के चोट आई, चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर मोहल्ले की भीड़ जमा हो गई और इसी बीच दबंग मौके से फरार हो गए प्राथी इसकी सूचना लेकर थाने पहुंची और थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा से अपनी फरियाद कर रिपोर्ट लिख कर मेडिकल परीक्षण के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त दबंगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की
लेकिन थानाध्यक्ष ने मेरी रिपोर्ट न लिखकर बिजली कर्मचारियों की झूठी शिकायत पर रात10 बजे मेरे पति को गलत तरीके से थाने ले आये और उनके ऊपर दबाव बनाकर झूठी करवाई की थानाध्यक्ष ने प्राथी की शिकायत अभी तक दर्ज नहीं की है पार्थी दर दर भटकती हुई जिले के उच्च अधिकारियों के पास पहुँची लेकिन नवावगंज पुलिस की मनमानी रवैये से वादिनी को अभी तक न्याय नही मिला
दीक्षा पत्नी विशाल यादव निवासी महमदपुर कामराज थाना नवावगंज फर्रूखाबाद को दिनांक 6/06/2020को दोपहर लगभग 2 बजे वादी अपने घर पर अकेली थी उसी समय बिजली विभाग नवावगंज 33/11kv पर तैनात मीटर रीडर नीरज कुमार मेरे दरवाजे पर आए तथा गेट खोलने के लिए कहा तो मैंने घर पर किसी व्यक्ति ने न होने का हवाला देकर गेट खोलने से मना कर दिया
इसी बात को लेकर उक्त मीटर रीडर नीरज आग बबूला होकर वादिनी को गाली गलौज देने लगा वादिनी ने उक्त पूरे प्रकरण की जानकारी अपने पति विशाल यादव को फोन पर दी जो किसी आवश्यक कार्य से फर्रूखाबाद गए हुए थे उक्त दबंग मीटर रीडर ने फोन पर अपने साथियों में को दी कुछ समय बाद सूचना पर अवर अभियंता सुधीर कुमार,एवं अवध प्रताप टीजी2 लाइनमैन मुकेश कुमार, एवं विवेक कुमार पुत्र दीप सिंह उक्त दबंग लोग जबरन मेरे घर में घुस आए और वादी के साथ भद्दी गाली गलौज और छेड़छाड़ का प्रयास किया जिसका वादिनी ने विरोध किया जिस पर दंबग मीटर रीडर नीरज कुमार, व अवर अभियंता सुधीर कुमार मारपीट करने लगे और इनके साथी भद्दी गलौज करने के साथ मेरे कपड़े फाड़ दिए और कहा कि साली हम सरकारी कर्मचारियों से भिड़ेगी तो तूझे मुँह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे उक्त दबंगो ने प्राथी के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया वादिनी ने चीख पुकार करके अपनी जान बचाई और वादिनी दीक्षा के चोट आई, चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर मोहल्ले की भीड़ जमा हो गई और इसी बीच दबंग मौके से फरार हो गए प्राथी इसकी सूचना लेकर थाने पहुंची और थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा से अपनी फरियाद कर रिपोर्ट लिख कर मेडिकल परीक्षण के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त दबंगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की
लेकिन थानाध्यक्ष ने मेरी रिपोर्ट न लिखकर बिजली कर्मचारियों की झूठी शिकायत पर रात10 बजे मेरे पति को गलत तरीके से थाने ले आये और उनके ऊपर दबाव बनाकर झूठी करवाई की थानाध्यक्ष ने प्राथी की शिकायत अभी तक दर्ज नहीं की है पार्थी दर दर भटकती हुई जिले के उच्च अधिकारियों के पास पहुँची लेकिन नवावगंज पुलिस की मनमानी रवैये से वादिनी को अभी तक न्याय नही मिला