पूर्व अध्यक्ष रिचा सिंह के आग्रह पर ग्रेस फाउंडेशन ने आज हालआफ़ रेसिडेंस महिला छात्रावास तथा विश्वविद्यालय के मेन गेट पर सैनिटाइज़शन का कार्यक्रम करवाया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पूर्व अध्यक्ष रिचा सिंह के आग्रह पर ग्रेस फाउंडेशन ने आज हालआफ़ रेसिडेंस महिला छात्रावास तथा विश्वविद्यालय के मेन गेट पर सैनिटाइज़शन का कार्यक्रम करवाया



प्रयागराज

           इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष रिचा सिंह के आग्रह पर ग्रेस फाउंडेशन ने आज हालआफ़ रेसिडेंस महिला छात्रावास तथा विश्वविद्यालय के मेन गेट पर सैनिटाइज़शन का कार्यक्रम करवाया



ग्रेस फाउंडेशन ने लाक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पूरा ध्यान रखते हुए आवश्यकता अनुसार नागरिकों में   कार्यक्रम के तहत राहत सामग्री का व्यापक वितरण किया था

 इ.वि.वि कि पूर्व अध्यक्ष रिचा सिंह का कहना है यह कार्यक्रम आगे भी छात्रावासों  तथा विभिन्न विभागों में किए जाने की योजना है

रिपोर्ट मोहम्मद साबिर

Post Top Ad