कासगंज: डीएम व एसपी ने सहावर, सिढ़पुरा, अमांपुर, गंजडुण्डवारा में मार्केट तथा नाला निर्माण एवं कन्टेंमेंट जोन नगला तुर्सी का किया निरीक्षण। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज: डीएम व एसपी ने सहावर, सिढ़पुरा, अमांपुर, गंजडुण्डवारा में मार्केट तथा नाला निर्माण एवं कन्टेंमेंट जोन नगला तुर्सी का किया निरीक्षण।

06 जून, 2020 की खबरें

डीएम व एसपी ने सहावर, सिढ़पुरा, अमांपुर, गंजडुण्डवारा में मार्केट तथा नाला निर्माण एवं कन्टेंमेंट जोन नगला तुर्सी का किया निरीक्षण।


कासगंज: कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुषील घुले ने नियमित भ्रमण के दौरान आज सहावर, सिढ़पुरा, अमांपुर व गंजडुण्डवारा के बाजारों में पहुंच कर सोषल डिस्टेंस का जायजा लिया। निर्देष दिये कि कही भी भीड़ न लगाई जाये। सभी लोग मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग कर, सोषल डिस्टेंस व नियमों का अवष्य पालन करें।
        जिलाधिकारी ने गंजडुण्डवारा में बरसात में जलभराव को रोकने के लिये एटा रोड पर सड़क के दोनों किनारों पर नगर पालिका द्वारा बनाये जा रहे नाला निर्माण का निरीक्षण किया और निर्देष दिये कि निर्माण कार्य वर्षा से पूर्व मानक और गुणवत्ता के साथ पूरा कराना सुनिष्चित करें। जिससे वर्षा में कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
        तत्पष्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना अमांपुर क्षेत्र के नगला तुर्सी का निरीक्षण किया। यहां दिल्ली से आये प्रवासी मजदूर की शुक्रवार को कोरोना रिपोर्ट पाॅजेटिव मिलने पर क्षेत्र को बैरीकेटिंग लगाकर कर सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में आवागमन को पूर्ण प्रतिबन्धित करने तथा यहां के निवासियों को होम डिलीवरी के माध्यम से खाद्यान्न व अन्य आवष्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के निर्देष दिये। अब जनपद में कुल कोरोना पाॅजेटिव मरीजों की संख्या 26 हो गई है। जिनमें 17 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब जिले में सक्रिय केसों की संख्या 09 है।
       जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने कहा कि जनपद में प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों के निरंतर आने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। प्रवासियों को स्वयं संक्रमण से बचने और दूसरों को भी बचाने के लिये होम क्वारेन्टाइन का पालन करना अनिवार्य है। बाहर से आने वाले लोगों पर सतर्क नजर रखें और इसकी सूचना तुरंत जिला कन्ट्रोल रूम को दें। प्रवासी व्यक्ति 21 दिन तक घर पर ही रहें। बाहर न निकलें। मास्क या गमछा अवष्य प्रयोग करें। सभी नियमों और सोषल डिस्टेंसिंग का अवष्य पालन करें। पूर्ण जागरूक और सतर्क होकर नियमों का पालन करें और जनपद को कोरोना वायरस से बचाने में शासन, प्रषासन का पूर्ण सहयोग करें।
----------------

नोडल अधिकारी ने क्वारेन्टाइन सेन्टर वीके जैन इंस्टीट्यूट एवं कलावती हाॅस्पीटल का किया निरीक्षण।

कासगंज: कोविड-19 महामारी के कारण जनपद में विभिन्न व्यवस्थाओं को मौके पर परखने के लिये उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद कासगंज के लिये नामित श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी आईएएस, निदेषक, समाज कल्याण उ0प्र0 ने आज कासगंज में क्वारेन्टाइन सेन्टर वीके जैन इंस्टीट्यूट एवं कलावती हाॅस्पीटल गोरहा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
          यहां क्वारेन्टाइन किये गये व्यक्तियों के खानपान व रहनसहन के सम्बन्ध में उपस्थित कर्मियों से विस्तार से पंूछतांछ की। श्री त्रिपाठी ने इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये शासन द्वारा निर्गत आदेषों के सम्यक अनुपालन की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की।
-------------

ग्रामोद्योग द्वारा 25 लाख तक के ऋण पर 35 प्रतिषत तक सब्सिटी देय।
कासगंज: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत उद्योग स्थापनार्थ 25 लाख रू0 तक परियोजना लागत के ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत/वितरित कराये जाते हैं। जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 प्रतिषत तथा महिला व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 प्रतिषत मार्जिन मनी सब्सिटी देय है। अनु0जाति के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।
        मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनांतर्गत उद्योग स्थापनार्थ परियोजना लागत 10 लाख रू0 तक 18 से 50 वर्ष के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को टर्मलोन 4 प्रतिषत वार्षिक ब्याज दर पर एवं महिला व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ब्याजमुक्त टर्मलोन बैंक द्वारा दिया जाता है। षिक्षित बेरोजगारों को वरीयता दी जायेगी।
          जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि समस्त ग्रामीण क्षेत्र एवं 20 हजार की आबादी तक के कस्बों के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आॅनलाइन आवेदन पत्र अतिषीघ्र  पीएमईजीपी ई पोर्टल पर अपलोड करा दें। विस्तृत जानकारी के लिये विकास भवन स्थित कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।
                             ---------

जिला आपदा कन्ट्रोल रूम संचालित।

कासगंज: कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोल रूम संचालित है। यदि कोई विषेष समस्या है तो घर पर ही रहकर अपने प्रार्थना पत्र आॅनलाइन व्हाट्सएप नं0 9528972258 पर या आईजीआरएस के माध्यम से अपने प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकते हैं। आकस्मिक समस्या के निराकरण हेतु जिला आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0 05744-272027 या 272028 पर अथवा जिला चिकित्सालय के कन्ट्रोल रूम नं0 8445154808 से भी संपर्क किया जा सकता है।
                           -----------

अनु0जाति हेतु स्वतः रोजगार, दुकान निर्माण व लाण्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना संचालित।

कासगंज:  अनु0जाति के गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान हेतु स्वतः स्वरोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र में दुकान निर्माण योजना तथा लाॅन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना तथा सिलाई/टेलरिंग योजना संचालित है।       
          स्वतः रोजगार योजना में 15 लाख रू0 तक की परियोजनाओं में 10 हजार रू0 अनुदान, योजना लागत का 25 प्रतिषत मार्जिन मनी ऋण 04 प्रतिषत वार्षिक ब्याज दर पर तथा शेष धनराषि बैंक ऋण के रूप में दी जाती है। नगरीय क्षेत्र में दुकान निर्माण हेतु 78 हजार रू0, जिसमें 10 हजार रू0 अनुदान तथा शेष ब्याजमुक्त ऋण है। लान्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना में 01 लाख रू0 व 02 लाख रू0 की परियोजनायें हैं। जिनमें 10 हजार रू0 अनुदान तथा शेष धनराषि ब्याजमुक्त ऋण है। सिलाई/टेलरिंग षाॅप योजना की लागत 02 लाख रू0 एवं 10 हजार रू0 अनुदान व 10 हजार रू0 बिना ब्याज का ऋण है। ऋण की अदायगी छः समान किस्तो में की जायेगी।
        जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनु0जाति वित्त एवं विकास निगम शंकर लाल ने बताया कि इच्छुक पात्र अपने आवेदन पत्र आॅनलाइन ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्घित ब्लाक कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्र के आवेदन विकास भवन के कक्ष संख्या 62 में स्थित कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
-----------

Post Top Ad