कासगंज/गंजडुंडवारा - केनरा बैंक शाखा प्रबन्धक हुये कोरोना पाॅजेटिव। देखिए कासगंज की अन्य खबरें। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज/गंजडुंडवारा - केनरा बैंक शाखा प्रबन्धक हुये कोरोना पाॅजेटिव। देखिए कासगंज की अन्य खबरें।


15 जून 2020

केनरा बैंक शाखा प्रबन्धक हुये कोरोना पाॅजेटिव।
 संपर्क में रहे व्यक्ति स्वयं होम क्वारेन्टाइन हो जायें।
कासगंज: 15 जून 2020 को प्राप्त कोरोना कोविड-19 की रिपोर्ट के अनुसार श्री दिनेष चैहान शाखा प्रबन्धक केनरा बैंक गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को कोरोना पाॅजेटिव पाया गया है।
         जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि उक्त शाखा प्रबन्धक केनरा बैंक गंजडुण्डवारा के संपर्क में 08 जून 2020 या उसके बाद में जो भी व्यक्ति आये हैं, वे तत्काल स्वयं होम क्वारेन्टाइन हो जायें तथा स्वयं को एवं अपने परिवार व समाज की सुरक्षा हेतु तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष संख्या 05744-272027 या 272028 अथवा मोबा0 नं0 9528972258 पर संपर्क करें। जिला चिकित्सालय के नियंत्रण कक्ष संख्या 8445154808 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
---------------


जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक सुषील घुले की उपस्थिति में, जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
         जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि जनपद कासगंज में सूचना संकुल के निर्माण हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में भूमि आवंटित है। उ0प्र0 निर्माण निगम के माध्यम से प्रेषित प्रस्ताव पर मुख्यालय द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। शासन द्वारा बजट उपलब्ध कराने पर निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा।
         जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। बैठक में जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार संघ संजीव कुमार सिंह उर्फ बौबी ठाकुर ने जनवरी 2020 में कासगंज स्थित उनके कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा न होने तथा गत दिनों मण्डलीय अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार संघ राम नरेष सिंह चैहान के साथ हुई घटना पर अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने का प्रकरण रखा गया। पुलिस अधीक्षक सुषील घुले ने कहा कि पत्रकार उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लेकर प्रभावी कार्यवाही कराई जायेगी। शीघ्र ही दोनों प्रकरणों पर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
       जिला पत्रकार स्थायी समिति के पुनर्गठन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि शासनादेष के अनुरूप शीघ्र ही नई समिति का गठन कराया जायेगा। बैठक के अंत में अति0 जिला सूचना अधिकारी द्वारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
       बैठक में आमंत्रित सदस्य जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार संघ संजीव कुमार सिंह उर्फ बौबी ठाकुर, जिला पत्रकार स्थायी समिति के सदस्य महेष प्रताप भारद्वाज, चन्द्रषेखर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
-------------
जिले के 5740 प्रवासी श्रमिकों को मिले 57 लाख, 40 हजार रू0।
पूर्व मंे 32,128 श्रमिकों को दी जा चुकी है 03 करोड़ 21 लाख, 28 हजार रू0 की आर्थिक सहायता।

कासगंज: महामारी कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में दैनिक रूप से काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों के भरण पोषण हेतु मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 शासन द्वारा 13 जून 2020 को अन्य प्रांतों से आये 10 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक परिवारों के बैंक खातों में एक हजार रू0 प्रति परिवार की दर से डायरेक्ट बैनीफिट ट्रांसफर के माध्यम से स्थानांतरित किये गये हैं।
        जिसमें जनपद कासगंज के कुल 5740 श्रमिक परिवारों को कुल धनराषि 57 लाख, 40 हजार रू0 प्रदान किये गये। जिनमें तहसील कासगंज के 1306 श्रमिक परिवार, तहसील सहावर के 1888 श्रमिक परिवार तथा तहसील पटियाली के 2546 श्रमिक परिवार इस योजना से लाभांवित हुये हैं।
       उक्त जानकारी देते हुये जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने बताया कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री जी के आदेषों के अनुसार कोविड-19 के लाॅकडाउन के दौरान रेड़ी, ठेला आदि लगाने वाले पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के परिवारों के भरण पोषण के हेतु शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कुल 32,128 श्रमिकों को प्रति श्रमिक एक हजार रू0 की दर से कुल धनराषि 03 करोड़ 21 लाख, 28 हजार रू0 की आर्थिक सहायता पूर्व में वितरित की जा चुकी है।
----------
बेरोजगारों को सेवा मित्र एप्लीकेषन के माध्यम से मिलेगा रोजगार।

कासगंज: राज्य सरकार द्वारा सेवायोजन विभाग के माध्यम से कौषल प्राप्त प्रवासी श्रमिकों/बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार जैसे इलैक्ट्रीषियन, फिटर, इलैक्ट्रानिक्स, मैकेनिक, आरएसी, बैल्डर इत्यादि में सेवायोजित कराने के उद्देष्य से सेवा मित्र एप्लीकेषन का विकास किया गया है।
       कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल-सेवायोजन डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर पंजीकरण हेतु उपलब्ध सेवा मित्र एप्लीकेषन पर विकल्प का चयन कर आवेदन पूर्ण कर हार्ड कापी आवष्यक प्रमाणपत्रों सहित विकास भवन के निकट स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय प्रह्लादपुर कासगंज में जमा कर दें। तत्पष्चात सेवा प्रदाता सेवा मित्र एप्लीकेषन के अन्तर्गत कार्य कर सकेंगे।
      प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अवधेष सिंह ने आईटीआई के समस्त व्यवसाय अनुदेषकों को निर्देष दिये हैं कि अपने स्तर से व्यवसाय के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उक्त एप्लीकेषन सेवा मित्र के बारे में जानकारी उपलब्ध कराकर लाभांवित करायें। जिससे कौषल प्राप्त प्रवासी श्रमिक/बेरोजगार अभ्यर्थी सेवा मित्र एप्लीकेषन द्वारा अपना पंजीकरण कराकर रोजगार से जुड़ सकें।
                           ------------- 


प्रधानमंत्री आवास योजना के अपात्र शीघ्र दर्ज करायें आपत्ति।
कासगंज: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास के अंतर्गत सूडा/शासन से स्वीकृत डीपीआर की सम्बन्धित नगरीय निकायों से अपात्रों की पुनः जांच कराने के उपरांत नगर पालिका परिषद कासगंज, सोरों, गंजडुण्डवारा एवं नगर पंचायत बिलराम, अमांपुर, मोहनपुर, सिढ़पुरा, पटियाली, भरगैन एवं सहावर में क्रमषः 606, 957, 486 एवं 304, 317, 90, 284, 89, 620, 157 लाभार्थी पात्र पाये गये हैं एवं क्रमषः 647, 343, 520 एवं 126, 242, 25, 333, 95, 204, 243 अपात्र पाये गये हैं।
         उक्त जानकारी देते हुये परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा विद्याषंकर पाल ने बताया कि अपात्र लाभार्थी अतिषीघ्र सम्बन्धित नगर पालिका/नगर पंचायत में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अपात्र लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित नगरीय निकायों के बोर्ड पर चस्पा करा दी गई हैं।
------------

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं मौसम आधारित फसल बीमा योजना संचालित।
कासगंज:  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को प्रदेष सरकार द्वारा खरीफ एवं आगामी मौसमों मेें सभी किसानों के लिये स्वैच्छिक आधार पर लागू किया गया है। खरीफ  में योजना के अंतर्गत जनपद कासगंज में किसानों की भागीदारी की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 तथा रबी मौसम में अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 निर्धारित है।
         जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चैहान ने बताया कि ऋणी किसानों को बीमा कराने की अंतिम तिथि के 7 दिन पहले तक योजना के अंतर्गत प्रतिभाग नहीं करने के सम्बन्ध में लिखित रूप से अपनी बैंक शाखा को, जहां से किसान द्वारा फसली ऋण लिया गया है, उस बैंक को अवगत कराना आवष्यक है। अन्यथा उनका प्रीमियम बैंक द्वारा काट लिया जायेगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के सफल संचालन हेतु कृषकों के हित में टोल फ्री नं0 1800120909090 की स्थापना की गई है। जिसके माध्यम से कृषकों की जिज्ञासाओं, जानकारी, समस्याओं, क्षतिपूर्ति एवं आपदा से प्रभावित ग्राम पंचायतों आदि की सूचना इस टोल फ्री नं0 से प्राप्त की जा सकती है।
                           ----------
राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर बीज उपलब्ध।
कासगंज: खरीफ में जिले के सातों ब्लाकों में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर धान की सुगन्धा-5 एवं पूसा बासमती 1509, अरहर, ढेंचा, उर्द एवं तिल बीज वितरण हेतु पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
         जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि धान प्रमाणित बीज की विक्रय दर 4760 रू0 प्रति कुं0, अरहर आधारीय बीज की विक्रय दर 9555 रू0 प्रति कु0, ढेंचा बीज की दर 5400 प्रति कुं0, तिल आधारीय बीज की विक्रय दर 15750 प्रति कुं0 उ0प्र0 शासन द्वारा कृषकों को धान पर 2000 रू0 अनुदान देय तथा ढेंचा बीज मूल्य का 50 प्रतिषत अनुदान देय है।
                              ----------

जिला आपदा कन्ट्रोल रूम संचालित।

कासगंज: कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोल रूम संचालित है। यदि कोई विषेष समस्या है तो घर पर ही रहकर अपने प्रार्थना पत्र आॅनलाइन व्हाट्सएप नं0 9528972258 पर या आईजीआरएस के माध्यम से अपने प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकते हैं। आकस्मिक समस्या के निराकरण हेतु जिला आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0 05744-272027 या 272028 पर अथवा जिला चिकित्सालय के कन्ट्रोल रूम नं0 8445154808 से भी संपर्क किया जा सकता है।
                           -----------
ग्रामोद्योग द्वारा 25 लाख तक के ऋण पर 35 प्रतिषत तक सब्सिटी देय।
कासगंज: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत उद्योग स्थापनार्थ 25 लाख रू0 तक परियोजना लागत के ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत/वितरित कराये जाते हैं। जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 प्रतिषत तथा महिला व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 प्रतिषत मार्जिन मनी सब्सिटी देय है। अनु0जाति के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।
        मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनांतर्गत उद्योग स्थापनार्थ परियोजना लागत 10 लाख रू0 तक 18 से 50 वर्ष के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को टर्मलोन 4 प्रतिषत वार्षिक ब्याज दर पर एवं महिला व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ब्याजमुक्त टर्मलोन बैंक द्वारा दिया जाता है। षिक्षित बेरोजगारों को वरीयता दी जायेगी।
          जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि समस्त ग्रामीण क्षेत्र एवं 20 हजार की आबादी तक के कस्बों के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आॅनलाइन आवेदन पत्र अतिषीघ्र  पीएमईजीपी ई पोर्टल पर अपलोड करा दें। विस्तृत जानकारी के लिये विकास भवन स्थित कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।
                             ---------

Post Top Ad