सिविल लाइंस स्थित फ्यूजन बार एवं रेस्टोरेंट के अकाउंटेंट विवेक भंडारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..
पुलिस ने सूचना दी फ्यूजन रेस्टोरेंट सिविल लाइन में एकाउन्ट का कार्य देख रहे विवेक भण्डारी पुत्र स्व0 वेद कुमार भण्डारी नि0 अशोक नगर राजाजीपुरम थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 35 वर्ष ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है मौके पर फिल्ड यूनिट मौजूद है, परिजनो को अवगत कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*