मेरापुर फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र के गांव गिलौंदा निवासी सिपाही रामशंकर सिसोदिया की पत्नी सुषमा देवी ने पति रामशंकर सिसोदिया, ससुर सोनपाल , सास राम बेटी , जेठ गुरदीप एवं जेठ अजय पाल पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया है।
दी गई तहरीर में कहा है कि उक्त अभियुक्त गणों ने अतरिक्त दहेज में दो लाख रुपये की मांग की मेरे द्वारा मना करने पर सभी ने मेरे साथ मार पीट की।और मेरे पति ने दूसरी शादी करने व मेरे माता पिता एवम् मुझे जान से मारने की धमकी दी।
मैं पडोसी के घर गई और मैंने अपने माता -पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी।
मैं माता पिता के साथ जान बचाकर थाने आई हूं।
मेरे पिता रामगोपाल ने मेरी शादी में सात लाख रुपये खर्च किये थे।
तब मेरे पति की पुलिस में नौकरी नहीं लगी थी। शादी के तीन साल बाद मेरे पति की पुलिस में नौकरी लगी थी तब मेरे पिता ने एक लाख रुपए दिए थे।
अब दो लाख रूपये की अभियुक्त गण मांग कर रहे हैं।
सुषमा ने बताया कि मेरा पति जिला फिरोजाबाद के रामगढ थाने में तैनात है वह छुट्टी पर घर आया है।
मेरे एक पांच वर्षीय पुत्र है।
मेरापुर थाना परिसर में सिपाई ने अपनी पत्नी से कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी ऐसे चाहे जितने मुकदमे दर्ज करवा दो जब तुम दस बीस साल में केस जीत जाओगे तब मैं सारा पैसा अदा कर दूंगा। लेकिन तुम्हे नहीं रखूंगा। वही बार बार सिपाई अपनी पत्नी से कह रहा था कि तुझे अपने घर में नहीं रखूंगा तुझे अभी अभी डिवोस दे दूंगा ।
लेकिन मैं अपने पुत्र कृष्णा को अपने पास रखूंगा तुझे नहीं दूंगा। तू अपने घर जा।
थाना परिसर में कई बार पति पत्नी में तीखीं झड़पें हुईं।
मेरापुर थाना अध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मुकदमे की जांच उप निरीक्षक सुहेल खान को सौंपी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत